taaja khabar..CJI को वकीलों का पत्र, मोदी बोले-धमकाना कांग्रेस की संस्कृति:600 वकीलों ने चीफ जस्टिस से कहा- न्यायपालिका खतरे में है, दबाव से बचाना होगा ..अरविंद केजरीवाल की बढ़ी ED रिमांड, कोर्ट में सीएम ने खुद दी दलीलें..लोकसभा चुनाव लड़ेंगे फिल्म स्टार गोविंदा? एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल..केजरीवाल को CM पद से हटाने वाली याचिका खारिज, जानें दिल्ली HC ने क्या कहा..प्रकाश आंबेडकर ने संजय राउत पर बोला हमला, बोले- 'आपने पीठ में छुरा घोंपने का काम किया'..रक्षामंत्री बोले- सरकार अग्निवीर योजना में बदलाव को तैयार:सेना को युवाओं की जरूरत; कांग्रेस ने इसे चुनावी मुद्दा बनाया, कहा- ये यूथ से धोखा..

टाउन-जंक्शन के मुख्य मार्गों पर स्थित जीरो सैटबैक वाली बिल्डिगों को चिन्हित करने का कलक्टर ने दिया आदेश

बारीश की चेतावनी को देखते हुए बाढ़ नियंत्रण कक्ष की स्थापना समेत आवश्यक तैयारियों के दिए निर्देश बारिश की चेतावनी को देखते हुए जिला स्तर पर और सिंचाई विभाग ने 24 घंटे का बाढ़ नियंत्रण कक्ष किया स्थापित जिला स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष नंबर 01552-260299 और सिंचाई विभाग के कंट्रोल रूम नंबर 01552- 260106 पर कोई भी कर सकता है फोन हनुमानगढ़, 21 जुलाई। जंक्शन और टाउन के मुख्य मार्गों पर उन बिल्डिंग्स को चिन्हित किया जाए जिनमें जीरो सैटबैक है। नगर परिषद अधिकारियों को ये निर्देश जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में हुई बिजली, पानी, मौसमी बिमारियों से संबंधित बैठक में दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि मुख्य मार्गों पर आवागमन को लेकर काफी समस्या है। लिहाजा जीरो सैटबैक वाली बिल्डिोगों को जल्द से जल्द चिन्हित किया जाए। बैठक में जिला कलक्टर ने कोरोना के बढ़ते केसेज को देखते हुए निर्देशित किया कि राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के प्रावधानों की जिले में पूर्ण पालना करवाई जाए। जिसमें सार्वजनिक व कार्यस्थल पर फेस मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना, सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूकने, बिना मास्क वाले को दुकानदारों द्वारा कोई सामान नहीं देने समेत सभी प्रावधानों की पूर्ण पालना करवाई जाए। इसको लेकर जिले के सभी एसडीएम, तहसीलदार, नगर पालिका, पुलिस संयुक्त रूप से कार्रवाई करे। सभी संबंधित अधिकारी बाजारों का औचक निरीक्षण करे। मास्क नहीं पहनने वालों, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने वालों पर कार्रवाई करें। इसके अलावा जिला स्तरीय अधिकारीगण अपने नियंत्रण के अधीनस्थ कार्यालयों में भी मास्क लगवाने, सोशल डिस्टेंसिंग इत्यादि की पालना सुनिश्चित करे। श्रम विभाग के कार्यालय में ऑपरेटर के कोरोना पोजिटिव आने पर कार्यालय के सभी कर्मचारियों के सैंपल करवाने और उनकी जांच रिपोर्ट आने तक कार्यालय को बंद रखने के निर्देश दिए। बैठक में जिला कलक्टर ने मौसम विभाग की भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए संबंधित विभागों को आवश्यक इंतजाम करने के निर्देश दिए। एडीएम श्री असोक असीजा ने बताया कि जिला मुख्यालय पर पहले से जो कंट्रोल रूम चल रहा है उसे ही बाढ़ नियंत्रण कक्ष में तब्दील किया गया है। बाढ़ नियंत्रण कक्ष नंबर 01552-260299 पर कोई भी फोन कर सकता है। ये 24 घंटे कार्य कर रहा है। सिंचाई विभाग के एसई ने बताया कि सिंचाई विभाग में भी 24 घंटे का बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित कर दिया गया है। जिसके नंबर 01552-260106 है। जिला कलक्टर ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि नहरें ओवरफ्लो होकर ना टूटे। इसकी विशेष मॉनिटरिंग की जाए। भादरा में पानी चोरी की घटनाओं को रोकने को लेकर पिछले दिनों जिला कलक्टर के निरीक्षण के दौरान एक खेत में बड़ी डिग्गी बनी होने और उसमें बड़े बड़े पंप लगे होने की जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश भी सिंचाई और बिजली विभाग के अधिकारियों को दिए। टिड्डी नियंत्रण को लेकर कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले में नोहर के टोपरिया से भूकरका तक टिड्डी दल आया था। जिसे कंट्रोल कर लिया गया है। कृषि विभाग की टीम रात से ही इसे कंट्रोल करने में लगी हुई थी। बैठक के आखिर में जिला कलक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे मोबाइल पर भी एक्टिव रहें। प्रशासनिक अधिकारियों के वाट्सअप ग्रुप टीम हनुमानगढ़ को सभी देखते रहें। कोई इमरजेंसी हो तो तुरंत कलक्टर, एडीएम और संबंधित एसडीएम से सीधे संपर्क करें। बैठक में जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन के अलावा एडीएम श्री अशोक असीजा, एसडीएम श्री कपिल यादव, पीआरओ श्री सुरेश बिश्नोई, नगर परिषद कमीश्नर श्री शैलेन्द्र गोदारा,एसई पीडब्ल्यूडी श्री गुरनाम सिंह, डीएसओ श्री सुनील घोड़ेला, एसई सिंचाई श्री डीएस बेनीवाल, अधिशाषी अभियंता सिंचाई श्री सुखमहेन्द्र सिंह, अधिशाषी अभियंता पीएचईडी श्री हरपाल सिंह, कार्यालय अधीक्षक श्री बृजमोहन सोखल उपस्थित थे। ------------------

Top News