झांकीवाले मंदिर में आज रात्रि गूंजेगें 'नंद घर आनंद भयो जय कन्हैयालाल' के जयघोष

- रंग-बिरंगी रोशनी से नहाया मंदिर, धूमधाम से मनेगी जन्माष्टमी श्रीगंगानगर। पुरानी आबादी के उदाराम चौक स्थित सिद्धपीठ श्री झांकीवाले बालाजी मंदिर में आज शुक्रवार को जन्माष्टमी पर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाया जायेगा। इस दौरान साक्षात वंृदावन साकार होगा ओर भजनों के माध्यम से भगवान श्रीकृष्ण को रिझाया जायेेगा एवं मंदिर में आने वालों श्रृद्वालूओं पर फूलों व इत्र की बारिश की जायेगी। मंदिर के मुख्य सेवादार प्रेम अग्रवाल गुरुजी ने बताया कि 23 अगस्त को जन्माष्टमी पर्व के मद्देनजर मंदिर को भव्य रंगीन रोशनी से सजाया गया हैं ओर आज शुक्रवार रात्रि 9.15 बजे से लेकर 12 बजे तक बड़ी ही धूमधाम से मंदिर प्रधान सुरेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में सेवादार ओर भक्तजन भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनायेगें। इस दौरान श्रीबालाजी भजन मंडल की ओर से कीर्तन व भजनों के द्वारा भगवान श्रीकृष्ण को रिझाया जायेगा। वहीं पूजा-अर्चना के बाद भगवान श्रीकृष्ण को पंजीरी का भोग लगाकर भगतों में वितरित किया जायेगा।

Top News