2019 लोकसभा चुनाव: आखिरी रैली में बोले पीएम- 5 सेकंड देकर 5 सालों की सत्ता सौंपिए

खरगौन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के खरगौन में वर्ष 2019 लोकसभा चुनाव की अपनी आखिरी चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मतदाताओं से 5 सेकंड में वोट देकर 5 सालों का राज सौंपने की अपील की। पीएम ने आतंकवाद, गरीबी, किसान, बिजली, महिला सशक्तीकरण, शौचालय के मुद्दों पर जनता के सपॉर्ट की अपील की और 'अबकी बार, 300 पार' का आशीर्वाद मांगते हुए चुनावी अभियान की इतिश्री की। मध्य प्रदेश के खरगौन में आम चुनावों के लिए अपनी अंतिम सभा में पीएम मोदी ने कहा, '21वीं सदी के भारत के इन्हीं निर्माताओं के उत्साह का परिणाम है कि देश आज कश्मीर से कन्याकुमारी और कच्छ से लेकर कामरूप तक पूरा देश कह रहा है- 'अबकी बार, मोदी सरकार'। मैं तो 3-4 दिन से सुन रहा हूं- अबकी बार, 300 पार। ईवीएम मशीन में जाकर वोट देने में केवल 5 सेकंड का वक्त लगता है। आप मुझे 5 सेकंड देकर अगले 5 सालों की सत्ता सौंप दीजिए।' 'चुनाव अभियान की शुरुआत मेरठ से, समापन खरगौन में' पीएम ने कहा, 'मेरे चुनाव अभियान की शुरुआत मेरठ से हुई थी। अब आखिरी सभा खरगौन में हो रही है। ऐतिहासिक नजर से देखें तो मेरठ और खरगौन के बीच एक डोर ऐसी भी है, जिस पर जिस पर अक्सर ध्यान नहीं जाता। दोनों ही शहर 1857 के स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े हुए हैं।' पीएम ने भाषण में आदिवासी क्रांतिकारी भीमा नायक का जिक्र किया। खरगौन में पीएम ने कहा, 'आतंकवाद और नक्सलवाद को खत्म करने की हमारी प्रतिबद्धता को भरपूर जन समर्थन मिला है। यह देश की भावना है कि आतंकियों को घर में घुसकर मारा जाए। कांग्रेस सैनिकों से विशेषाधिकार छीनने और देशद्रोह का कानून खत्म करने जैसे विषयों को लेकर जनता के बीच गई, जिसको देश ने ठुकरा दिया है। देश इस बात पर एकमत है कि जो लोग जम्मू-कश्मीर के लिए अलग प्रधानमंत्री की पैरवी कर रहे हैं, उन्हें इस चुनाव में सजा दी जाए।' 'जब तक मोदी है, कोई जंगल-जमीन को हाथ नहीं लगा सकता' उन्होंने कहा, 'मैं आपको इस बात के लिए भी आश्वस्त करता हूं कि जब तक मोदी और बीजेपी है, तब तक जंगल में रहने वालों के अधिकारों को और उनकी जमीन को कोई हाथ नहीं लगा सकता। आपका यह सेवक आदिवासी समाज की पढ़ाई, कमाई, दवाई, सिंचाई और जन-जन की सुनवाई के लिए पूरी निष्ठा से काम कर रहा है। मैं हमारे जनजातीय और आदिवासी समाज का आभारी हूं कि उन्होंने कांग्रेस की सच्चाई को पूरी तरह पहचाना है और हमेशा के लिए कांग्रेस के झूठ और प्रपंच को नकार दिया है।' पीएम ने कहा, 'पढ़ाई के लिए देशभर में एकलव्य स्कूलों का एक व्यापक नेटवर्क बनाया जा रहा है। आदिवासी क्षेत्रों से विश्व स्तरीय खिलाड़ी तैयार करने का हमने अभियान चलाया है। वनधन केंद्रों के माध्यम से वन-उपज में मूल्य वृद्धि करने के लिए हम निरंतर काम कर रहे हैं। बीते 5 वर्ष में बीज से लेकर बाजार तक की एक मजबूत व्यवस्था बनाने के लिए जो उठाए कदमों को हम और गति देने वाले हैं। 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के लिए हम पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। फसलों की लागत कम हो और उचित मूल्य मिले, ये हमारा निरंतर प्रयास रहा है। अन्नदाता अब ऊर्जादाता भी बने इसके लिए हम कदम उठा चुके हैं। किसान अपनी जमीन पर सोलर पैनल लगाकर बिजली पैदा करे, और राज्य सरकार उस बिजली को खरीदे, ऐसे प्रयास हमारी सरकार कर रही है।' 'हर घर बिजली-गैस पहुंचाया, अब पानी की समस्या पर करेंगे काम' पीएम ने कहा, 'बीते 5 वर्ष में हर स्कूल में, हर घर में बहन-बेटियों के लिए हमने शौचालय बनाया। घर-घर तक बिजली पहुंचाने का बीड़ा उठाया। गरीब से गरीब के घर में मुफ्त गैस का कनेक्शन दिया। आने वाले 5 वर्षों में हम पानी की समस्या पर गंभीरता से काम करने वाले हैं। आज मैं उन बेटियों-बहनों-माताओ का भी आभारी हूं ,जिन्होंने आगे आकर अपने इस सेवक को आशीर्वाद दिया है। मैं हर बहन-बेटी को आश्वस्त करता हूं कि बीते 5 वर्षों में महिला सशक्तीकरण की जो यात्रा शुरु की गई है, उसे और सशक्त किया जाएगा।' उन्होंने कहा, 'आज आयुष्मान भारत योजना ने देश को, गरीब को ये विश्वास दिया है की अब पैसों की कमी बेहतर स्वास्थ्य के आड़े नहीं आएगी। 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज आज लाखों परिवारों को बीमारी के साथ साथ भीषण गरीबी में जाने से भी बचा रहा है। लोहिया जी ने कहा था कि हमारे देश की महिलाओं की दो मुख्य समस्या हैं, एक पानी की और दूसरी शौचालय की। नेहरु के सामने खड़े होकर वो बार-बार बोलते थे, इन्होंने नहीं सुनी। मैंने पिछले 5 साल में लोहिया जी का सपना पूरा करने के लिए शौचालय बनाने का अभियान चलाया है।' विकसित और नए भारत की नींव डालने के लिए मांगा आशीर्वाद पीएम ने जनता को प्रणाम करते हुए कहा, 'मैं देश के सभी मतदाताओं से कह रहा हूं कि 5 साल आपने जो मुझे प्यार और आशीर्वाद दिया और मेरा साथ दिया इसके लिए मैं आपका सिर झुककर नमन करता हूं। आने वाले 5 साल के लिए आप जो मुझे अपना आशीर्वाद देने जा रहे हैं उसके लिए भी मैं आपका धन्यवाद करता हूं। आप दशकों बाद लगातार दूसरी बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने वाले हैं। इस बार आप सिर्फ एक वोट नहीं डालने वाले, बल्कि एक विकसित और नए भारत की नींव डालने वाले हैं। लोकतंत्र में चुनाव सरकार बनाने के लिए होता है। राजनीतिक दल और उम्मीदवार आपसे अपनी-अपनी नीयत और नीति के हिसाब से वोट मांगते हैं। लेकिन 2019 का चुनाव अन्य चुनावों से भिन्न है। इस चुनाव का नेतृत्व जनता कर रही है।'

Top News