taaja khabar..CJI को वकीलों का पत्र, मोदी बोले-धमकाना कांग्रेस की संस्कृति:600 वकीलों ने चीफ जस्टिस से कहा- न्यायपालिका खतरे में है, दबाव से बचाना होगा ..अरविंद केजरीवाल की बढ़ी ED रिमांड, कोर्ट में सीएम ने खुद दी दलीलें..लोकसभा चुनाव लड़ेंगे फिल्म स्टार गोविंदा? एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल..केजरीवाल को CM पद से हटाने वाली याचिका खारिज, जानें दिल्ली HC ने क्या कहा..प्रकाश आंबेडकर ने संजय राउत पर बोला हमला, बोले- 'आपने पीठ में छुरा घोंपने का काम किया'..रक्षामंत्री बोले- सरकार अग्निवीर योजना में बदलाव को तैयार:सेना को युवाओं की जरूरत; कांग्रेस ने इसे चुनावी मुद्दा बनाया, कहा- ये यूथ से धोखा..

दोषियों को माफी के इंदिरा जयसिंह के सुझाव पर बोलीं निर्भया की मां आशा देवी, ऐसे लोगों के चलते ही नहीं रुक रहे रेप

नई दिल्ली सीनियर वकील इंदिरा जयसिंह की ओर से माफी देने के सुझाव पर निर्भया की मां ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, 'आखिर इंदिरा जयसिंह मुझे यह सुझाव देने वाली कौन हैं? पूरा देश दोषियों को फांसी चाहता है। उनके जैसे लोगों की वजह से ही रेप पीड़िताओं के साथ न्याय नहीं हो पाता।' उन्होंने कहा कि मैं कभी दरिदों को माफी नहीं दूंगी। भगवान आकर कहें कि आशा तुम माफ कर दो, तब भी दरिदों को माफ नहीं करूंगी। बता दें कि शुक्रवार को ही सुप्रीम कोर्ट की सीनियर वकील इंदिरा जयसिंह ने सोनिया गांधी का उदाहरण देते हुए कहा था कि जैसे उन्होंने पति राजीव गांधी के हत्यारों को माफ किया था, वैसा ही निर्भया की मां को भी बड़ा दिल दिखाना चाहिए। इस पर निर्भया की मां आशा देवी भड़क गईं और इंदिरा जयसिंह पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा, 'विश्वास नहीं होता कि आखिर इंदिरा जयसिंह मुझे ऐसा सुझाव देने की हिम्मत कैसे कर सकती हैं। बीते सालों में सुप्रीम कोर्ट में उनसे कई बार मुलाकात हुई। उन्होंने एक बार भी हालचाल नहीं पूछा और आज वह दोषियों के लिए बोल रही हैं।' आशा देवी ने कहा कि ऐसे लोग रेपिस्टों का समर्थन करके अपनी आजीविका कमाते हैं। इसी के चलते रेप की घटनाएं रुक नहीं रही हैं। अब 1 फरवरी को दी जा सकती है दोषियों को फांसी 16 दिसंबर, 2012 को गैंगरेप के बाद निर्भया की जघन्य हत्या कर दी गई थी। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 4 दोषियों को फांसी की सजा सुनाई है। इन्हें अब 1 फरवरी को फांसी दिए जाने के लिए दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने डेथ वॉरंट जारी किया है।

Top News