ममता को वंदे मातरम, जन-गण-मन गाने वाले बाहरी लगते हैं'

नई दिल्ली, 16 मई 2019, लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजतक से खास बातचीत की. पीएम मोदी ने इस दौरान बंगाल में हो रही हिंसा पर बात की और विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. PM ने कहा कि बंगाल में TMC वालों को विदेश से आने वाले घुसपैठिए नहीं लगते हैं, लेकिन जो यहां पर भारत मां के बेटे हैं, जन गण मन गाने वाले हैं, वंदे मातरम और भारत माता की जय बोलने वाले हैं वो उन्हें बाहरी लगते हैं. आजतक सवांददाता हिमांशु मिश्रा से बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस चुनाव में गाली देने की होड़ लगी है, जो लोग गाली दे रहे हैं उनके बारे में चर्चा जरूरी है. उन्होंने कहा कि विपक्ष वाले चुनाव में टिके रहने के लिए गाली दे रहे हैं, झूठ फैलाकर हवाबाजी कर रहे हैं और सिर्फ मोदी को ही गाली दे रहे हैं. आज जो वोट मांग रहे हैं वो भी मोदी की बात कर रहे हैं और जो हार रहे हैं वो भी मोदी के नाम पर वोट मांग रहे हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि बंगाल में चुनाव की चर्चा नहीं है बल्कि हिंसा को लेकर है. लोकसभा से पहले पंचायत चुनाव में भी बंगाल में काफी हिंसा हुई थी. बंगाल में लोगों को नामांकन नहीं करने दिया गया, वोट नहीं डालने दिया गया आज बूथ जलाए जा रहे हैं. ममता पर आरोप, विपक्ष पर तंज पीएम ने आरोप लगाया कि ममता सरकार ने बीजेपी के सीएम के हेलिकॉप्टर लैंड नहीं करने दिए गए, प्रधानमंत्री की सभा में गड़बड़ी की जा रही हैं. हमारे रोड शो और रैली को नहीं होने दिया जा रहा है. कोलकाता हिंसा पर प्रधानमंत्री ने कहा कि अमित शाह के रोड शो में टीएमसी वालों ने हिंसा की, हमने वीडियो के साथ इसका सबूत दिया है. ममता बनर्जी आज चुनाव आयोग पर दबाव बना रही हैं. विपक्षी एकता पर भी प्रधानमंत्री ने निशाना साधा और कहा कि विपक्ष वाले मिलते हैं, बिखरने के लिए. उन्होंने कहा कि ये लोग पहले कर्नाटक में मिले, फिर एयरस्ट्राइक के बाद मिले और चुनाव के बाद भी बिखर जाएंगे. ये लोग देश के लिए नहीं अपने लिए जीते हैं. अबकी बार 300 पार... चुनाव नतीजों पर प्रधानमंत्री ने कहा कि जो लोग समीक्षा कर रहे हैं उन्होंने 2014 में भी कहा था कि हमें बहुमत नहीं मिलेगा, ये लोग पहले भी गलत साबित हुए थे और इस बार भी अलग होंगे. उन्होंने कहा कि हम पांचवें-छठे चरण में ही बहुमत पार कर चुके हैं और अब बंगाल हमें 300 पार करवाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजतक से कहा कि इस बार चुनाव सिर्फ एक पार्टी नहीं बल्कि देश की जनता लड़ रही है. पिछले 6 चरणों में भारी मतदान हुआ है, जो कि केंद्र सरकार के पक्ष में जा रहा है. मेरी राष्ट्रभक्ति का मतलब सवा सौ करोड़ देशवासियों की भक्ति, गरीबों की भक्ति, गरीबों के सपनों को साकार करना, मेरा चुनाव और जीवन राष्ट्रभक्ति से भरा हुआ है. हर नेता की प्राथमिकता राष्ट्रभक्ति होती तो देश का भला होता, ये काम 70 साल में होता तो आज मोदी को इतनी मेहनत ना करनी पड़ती. देश के लिए सीमा, सुरक्षा, सेना के मुद्दे भी जरूरी हैं, लेकिन इससे मुंह छुपाकर चलेंगे तो देश की जनता स्वीकार नहीं करेगी. मेरी चुनौती को विरोधी दल स्वीकार नहीं करते हैं, इनमें विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं है.

Top News