taaja khabar..CJI को वकीलों का पत्र, मोदी बोले-धमकाना कांग्रेस की संस्कृति:600 वकीलों ने चीफ जस्टिस से कहा- न्यायपालिका खतरे में है, दबाव से बचाना होगा ..अरविंद केजरीवाल की बढ़ी ED रिमांड, कोर्ट में सीएम ने खुद दी दलीलें..लोकसभा चुनाव लड़ेंगे फिल्म स्टार गोविंदा? एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल..केजरीवाल को CM पद से हटाने वाली याचिका खारिज, जानें दिल्ली HC ने क्या कहा..प्रकाश आंबेडकर ने संजय राउत पर बोला हमला, बोले- 'आपने पीठ में छुरा घोंपने का काम किया'..रक्षामंत्री बोले- सरकार अग्निवीर योजना में बदलाव को तैयार:सेना को युवाओं की जरूरत; कांग्रेस ने इसे चुनावी मुद्दा बनाया, कहा- ये यूथ से धोखा..

रन फॉर हनुमानगढ़'' मैराथन दौड़ में उत्साह के साथ दौड़े प्रतिभागी

पहली बार दौड़ में स्केटिंग के बच्चों ने भी लिया हिस्सा भगत सिंह चौक से हनुमान मंदिर तक आयोजित की गई दौड़ मैराथन दौड़ में नजर आया जोरदार उत्साह हनुमानगढ़, 12 जुलाई। जिला स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिला प्रशासन के सौजन्य से चल रहे रजत जयंती समारोह के चार दिवसीय समारोह के तीसरे दिन रन फॉर हनुमानगढ़ का आयोजन किया गया। जंक्शन स्थित भगत सिंह चौक से सुबह करीब 7 बजे मैराथन दौड़ को जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री ज्ञान प्रकाश गुप्ता, जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन, एसपी श्री कालूराम रावत, एडीजे श्री सत्यपाल वर्मा, एडीजे श्री विजय प्रकाश सोनी, सुश्री आशा चौधरी, सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती अनुभूति मिश्रा, एएमजेएम सुश्री राधिका चारण, ग्राम न्यायालय की न्यायाधिकारी सुश्री सुमन चौधरी, एसीजेएम श्री रमेश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। खास बात ये कि पहली बार किसी मैराथन दौड़ में करीब 40 बच्चों ने स्केटिंग करते हुए हिस्सा लिया। हनुमानगढ़ जंक्शन की सूर्यवंशी स्पोर्ट्स एकेडमी के श्री संजय सूर्यवंशी के नेतृत्व में इन बच्चों ने दौड़ पूरी भी की। पूरी दौड़ में स्केटिंग के बच्चे आकर्षण का केन्द्र बने रहे। इससे पहले अतिथियों ने महिला एवं बाल विकास विभाग की महिला पर्यवेक्षकों, कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं,साथिनों इत्यादि ने भगत सिंह चौक पर भव्य रंगोली का अवलोकन किया और उसकी भूरि भूरि प्रशंसा की। दौड़ के समापन पर डेयरी एमडी श्री पवन गोयल की ओर से फ्लेवर्ड मिल्क की निशुल्क व्यवस्था की गई थी। दौड़ समापन पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला एव सत्र न्यायाधीश श्री ज्ञान प्रकाश गुप्ता ने कहा कि जिला स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर सभी को बधाई । उन्होने कहा कि जिला उत्तरोतर प्रगति करता रहे। ये शुभकामनाएं देते हैं। जिला कलक्टर जाकिर हुसैन ने जिले वासियों को हनुमानगढ़ जिला स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी। एसपी श्री कालूराम रावत ने युवाओं को नशे से दूर रहने की हिदायत देते हुए शुभकामनाएं दी। पंचायत समिति उप प्रधान श्री अमर सिंह ने कहा कि जिला स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रशासन की ओर से शानकार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिनकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है। दौड़ में ये रहे विजेता- रन फॉर हनुमानगढ़ में स्केटिंग विजेताओं में प्रथम स्थान पर मोलिस, दूसरे पर शुभम कस्वां और तीसरे स्थान पर विकास वर्मा रहे। वहीं सामान्य दौड़ में पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान पर सोनू, द्वितीय स्थान पर कलाना के सुभाष कुमार, और तीसरे स्थान पर नोहर के अनिल रहे। महिला वर्ग में प्रथम स्थान पर आरती राव,दूसरे स्थान पर भादरा की मोनिका पुत्री महेन्द्र सिंह और तीसरे स्थान पर मोनिका रही। प्रथम विजेता को 2100, दूसरे को 1100 और तीसरे को 500 रूपए नकद और मूमेंटों देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा महिला एवं बाल विकास विभाग की वार्ड नंबर 28 की कार्यकर्ता श्रीमती शकुंतला को दौड़ पूरी करने पर सम्मानित किया गया। दौड़ में ये हुए शामिल- दौड़ में राजस्व अपील अधिकारी श्री मूलचंद, एडीएम श्री अशोक कुमार असीजा, सीईओ जिला परिषद श्री परशुराम धानका, हनुमानगढ़ पंचायत समिति उप प्रधान श्री जिला रसद अधिकारी श्री अरविंद जाखड़, एसडीएम श्री कपिल यादव, सीओ सिटी श्री अंतर सिंह श्योरण, पीआरओ श्री सुरेश बिश्नोई, नगर परिषद कमीश्नर श्री शैलेन्द्र गोदारा, तहसीलदार श्री वेदप्रकाश, बीडीओ हनुमानगढ़ श्री राधेराम रेवाड़, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक श्री राजेन्द्र सिंह यादव, एडीईओ श्री प्रवीण भूषण, एडीईओ माध्यमिक श्री रणवीर शर्मा, बैबी हैप्पी कॉलेज के श्री तरूण विजय, खुशाल दास यूनिवर्सिटी के श्री बाबूलाल जुनेजा, सीओ स्काउट गाइड श्री भारत भूषण, श्री गुगनराम स्काउट गाइड के वोलेंटियर्स, नर्सिंग कॉलेज की छात्राएं, पुलिस लाइन के जवान समेत अन्य स्कूलों के बच्चे और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल थे। कल धन्नासर में ऑफरोडिंग और मरू खेलकूद के साथ होगा समारोह का समापन - सीईओ जिला परिषद और रजत जयंती समारोह के प्रभारी अधिकारी श्री परशुराम धानका ने बताया कि रजत जयंती समारोह का समापन शनिवार को शाम 5 से 8 बजे तक रावतसर में धन्नासर के धौरों पर डेजर्ट राइडर्स कलब के सहयोग से ऑफरोडिंग कार्यक्रम के साथ होगा। सीईओ ने बताया कि धन्नासर के धोरों पर हनुमानगढ़ के डेजर्ट राइडर्स कलब के श्री गुरपिंदर सिंह (केपी) और उनकी टीम ऑफरोडिंग का प्रदर्शन करेगी। साथ ही वहां मरू खेलकूद जिसमें रस्साकस्सी, मरू दौड़, धोरों पर वॉलीबाल इत्यादि खेलों का आयोजन किया जाएगा। उन्होने बताया कि धन्नासर के धोरों पर ऑफराइडिंग को पर्यटन के रूप में विकसित करने को लेकर ये पहल की जा रही है। ताकि जनवरी में आयोजित होने वाले भटनेर महोत्सव में इसको शामिल कर एडवेंचर टूूरिज्म के क्षेत्र में जिले को प्रमोट किया जा सके। गौरतलब है कि डेजर्ट राइडर कलब के श्री गुरपिंदर सिंह( केपी) मोटर स्पोर्टस में काफी ख्याति अर्जित कर चुके हैं। उन्होने मारूति डेजर्ट स्ट्रोम समेत कई प्रतियोगिताएं जीती हैं।

Top News