taaja khabar..लुधियाना से आप के कैंडिडेट सुशील कुमार रिंकू बीजेपी में शामिल, एक विधायक भी बने भाजपाई..चुनाव आयोग ने सुप्रिया श्रीनेत और दिलीप घोष को जारी किया नोटिस, महिलाओं पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी..राजस्थान के लिए भाजपा के स्टार प्रचारक की लिस्ट जारी:पीएम मोदी समेत 10 केंद्रीय मंत्री उतरेंगे चुनावी मैदान में; इनमें 5 सीएम, राजे, राठौड़ और पूनिया भी शामिल..दिल्ली हाई कोर्ट से सीएम केजरीवाल को राहत नहीं, अगली सुनवाई 3 अप्रैल को होगी

स्वतंत्राता दिवस के जिला स्तरीय समारोह में इस बार बच्चों की जगह शिक्षक, लोक कलाकार इत्यादि देंगे सांस्कृतिक समारोह में प्रस्तुति

हनुमानगढ़, 5 अगस्त। स्वतंत्राता दिवस के जिला स्तरीय समारोह में इस बार बच्चों की जगह शिक्षक, लोक कलाकार, स्थानीय कलाकार और कॉलेज स्टूडेंट्स सांस्कृतिक समारोह में प्रस्तुति देंगे। राज्य सरकार के स्तर से आई गाइडलाइन के अनुसार कोरोना के चलते इस बार बच्चों और बुजुर्गों को स्वतंत्राता दिवस समारोह में आमंत्रित नहीं करने के निर्देश दिए गए हैं। लिहाजा परेड के बाद होने वाले सांस्कृतिक समारोह में ना तो बच्चों के व्यायाम की प्रस्तुति होगी और ना ही सांस्कृतिक कार्यक्रम स्कूली बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किए जाएंगे। स्वतंत्राता दिवस के जिला स्तरीय समारोह की समीक्षा को लेकर बुधवार को जिला परिषद सभागार में जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन की अध्यक्षता में हुई बैठक में ये तय किया गया। जिला कलक्टर ने बताया कि परेड के बाद जो कार्यक्रम होंगे उसमें जिले के महिला एवं पुरूष शिक्षकों के द्वारा प्रस्तुति के अलावा मिरासी लोक कलाकारों, कॉलेज स्टूडेंट्स,संगीत शिक्षकों और जिले के अन्य कलाकारों के द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। जिला कलक्टर ने बताया कि जिला स्तरीय समारोह कोरोना थीम पर होगा। लिहाजा कार्यक्रम में देशभक्ति गीतों के अलावा कोरोना से संबंधित गीत और नाटक इत्यादि की प्रस्तुति दी जाएगी। जिला कलक्टर ने बताया कि इस बार सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को कार्यक्रम में शामिल होने के निर्देश दिए गए हैं। खास बात ये कि इस बार स्वतंत्राता दिवस के जिला और ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा जाएगा। सभी प्रतिभागियों को मास्क पहननना अनिवार्य होगा। थर्मल स्कैनिंग के साथ साथ समारोह के एंट्री पोइंट पर हैंड सैनेटाइजर रखे जाएंगे। एडीएम श्री अशोक असीजा ने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम टाउन के एनएमपीजी कॉलेज ग्राउंड पर आयोजित किया जाएगा। सुबह 9 बजे मुख्य अतिथि के द्वारा झंडारोहण से कार्यक्रम शुरू होगा। इससे पहले सुबह 8 बजे जिला कलक्टर आवास पर जिला कलक्टर ध्वजारोहण करेंगे। उसके बाद 8.15 बजे कलेक्ट्रेट में जिला कलक्टर के द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। सभी राजकीय कार्यालयों पर सुबह 8 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। जिला स्तरीय समारोह के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि 9 बजे जिला स्तरीय कार्यक्रम मुख्य अतिथि के द्वारा ध्वजारोहण के साथ शुरू होगा। तत्पश्चात राष्ट्रीय गान, मुख्य अतिथि के द्वारा परेड का निरीक्षण, रंग बिरंगे गुब्बारे छोड़ना,मार्च पास्ट, महामहिम राज्यपाल का एडीएम के द्वारा पठन, और आखिर में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। परेड में इस बार स्कूली बच्चे हिस्सा नहीं लेगे। पुलिस, आरएसी, होमगार्ड, आपदा प्रबंधन, एनसीसी के सीनियर स्टूडेंट्स ही परेड में हिस्सा लेंगे। खास बात ये कि इस बार ना तो बच्चों के द्वारा व्यायाम प्रदर्शन किया जाएगा और ना ही सांस्कृतिक कार्यक्रम। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति महिला एवं पुरूष शिक्षकों, मिरासी लोक कलाकारों, जिले के अन्य कलाकारों, संगीत शिक्षकों इत्यादि द्वारा दी जाएगी। जिला स्तरीय कार्यक्रम की रिहर्सल 6 अगस्त से 12 अगस्त तक होगी। अंतिम रिहर्सल 13 अगस्त को कलक्टर, एडीएम और एसपी, एडीश्नल एसपी की उपस्थिति में सुबह 9 बजे होगी। एडीएम श्री असीजा ने बताया कि जिला स्तर पर होने वाले समारोह में इस बार लोगों को सम्मानित किया जाएगा या नहीं । इस पर अंतिम निर्णय राज्य सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार किया जाएगा। बैठक में जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन के अलावा एडीएम श्री अशोक कुमार असीजा,एडीश्नल एसपी श्री जस्साराम बोस, एसडीएम श्री कपिल यादव, पीआरओ श्री सुरेश बिश्नोई, नगर परिषद कमीश्नर श्री शैलेन्द्र गोदारा, पीएमओ डॉ. एमपी शर्मा, सीएमएचओ डॉ. अरूण चमडिया, एसई पीडब्यूडी श्री गुरनाम सिंह, महिला एव बाल विकास के उपनिदेशक श्री प्रवेश सोलंकी, जिला आबकारी अधिकारी श्री संजीव पटावरी, डीएसओ श्री सुनील घोड़ेला, डीईओ माध्यमिक श्री हंसराज समेत अन्य जिला स्तरीय अधिकारी शामिल थे।

Top News