taaja khabar..CJI को वकीलों का पत्र, मोदी बोले-धमकाना कांग्रेस की संस्कृति:600 वकीलों ने चीफ जस्टिस से कहा- न्यायपालिका खतरे में है, दबाव से बचाना होगा ..अरविंद केजरीवाल की बढ़ी ED रिमांड, कोर्ट में सीएम ने खुद दी दलीलें..लोकसभा चुनाव लड़ेंगे फिल्म स्टार गोविंदा? एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल..केजरीवाल को CM पद से हटाने वाली याचिका खारिज, जानें दिल्ली HC ने क्या कहा..प्रकाश आंबेडकर ने संजय राउत पर बोला हमला, बोले- 'आपने पीठ में छुरा घोंपने का काम किया'..रक्षामंत्री बोले- सरकार अग्निवीर योजना में बदलाव को तैयार:सेना को युवाओं की जरूरत; कांग्रेस ने इसे चुनावी मुद्दा बनाया, कहा- ये यूथ से धोखा..

राखी बांध व मास्क लगा चालको से की सुरक्षित रहने की अपील

रक्षा बंधन के उपलक्ष में ट्रैफिक विभाग ने चलाया जनजागृति अभियान हनुमानगढ़।ट्रैफिक विभाग द्वारा सोमवार रक्षा बंधन के उपलक्ष में विशेष अभियान चलाते हुए यातायात नियमो व कोविड 19 के संक्रमण से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों की पालना न करने वाले वाहन चालकों से समझाइश की गई।जंक्शन स्थित राजीव चोंक पर ट्रैफिक कर्मियों द्वारा नाका लगाकर बिना हेलमेट व मास्क के वाहन चला रहे वाहन चालकों को रुकवाकर मास्क लगाए गए और भविष्य में हेलमेट पहनकर ही वाहन चलाने के लिए समझाइश की गई।अभियान के दौरान एक तरफ छोटी छोटी बच्चियों ममता, रिद्धम,आर्या द्वारा चालको को ट्रैफिक विभाग द्वारा कोविड 19 के संक्रमण के खतरे को दर्शाती विशेष रुप से तैयार करवाई गयी राखी बांधकर भविष्य में हेलमेट व मास्क पहनकर वाहन चलाते हुए खुद व दुसरो को भी सुरक्षित रखने की अपील की गई दूसरी तरफ रामलीला के कलाकार महेंद्र सिंह ने कोरोना वायरस का रूप धरे मास्क न पहनें हुए वाहन चालकों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क पहनने,सोशल डिस्टनसिंग का पालन करने व सेनेटाइजर का उपयोग कर सुरक्षित रहने का आह्वान किया।ट्रैफिक इंचार्ज अनिल चिन्दा ने बताया कि प्रदेश में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण व सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक श्रीमती राशि डोगरा के निर्देशानुसार वाहन चालकों को कोविड 19 व यातायात नियमो का पालन करने के प्रति जागरूक करने के लिए उक्त अभियान चलाया जा रहा है। ।उन्होंने बताया कि 5 दिवस के पश्चात कोविड 19 व यातायात नियमो का पालन न करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध सख्ती से कार्यवाही की जाएगी।अभियान में मोटर व्हीकल एक्ट की जुर्माना राशि मे किये गए संशोधन के पम्पलेट वाहन चालकों में वितरित किये गए।इस दौरान हेड कॉन्स्टेबल सुनील कुमार, बलदेव,रोहिताश मीणा,राजेन्द्र,पंडित गिरिराज शर्मा,पवन ओझा आदि मौजूद थे।

Top News