taaja khabar..CJI को वकीलों का पत्र, मोदी बोले-धमकाना कांग्रेस की संस्कृति:600 वकीलों ने चीफ जस्टिस से कहा- न्यायपालिका खतरे में है, दबाव से बचाना होगा ..अरविंद केजरीवाल की बढ़ी ED रिमांड, कोर्ट में सीएम ने खुद दी दलीलें..लोकसभा चुनाव लड़ेंगे फिल्म स्टार गोविंदा? एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल..केजरीवाल को CM पद से हटाने वाली याचिका खारिज, जानें दिल्ली HC ने क्या कहा..प्रकाश आंबेडकर ने संजय राउत पर बोला हमला, बोले- 'आपने पीठ में छुरा घोंपने का काम किया'..रक्षामंत्री बोले- सरकार अग्निवीर योजना में बदलाव को तैयार:सेना को युवाओं की जरूरत; कांग्रेस ने इसे चुनावी मुद्दा बनाया, कहा- ये यूथ से धोखा..

कानपुर शूटआउट: चौबेपुर थाने से लीक हुई थी दबिश की खबर, सामने आया ऑडियो

कानपुर, 21 जुलाई 2020,पहले कानपुर शूटआउट. फिर गैंगस्टर विकास दुबे का एनकाउंटर और अब एक के बाद एक खुलासे. जो हैरान और परेशान करने वाले हैं. अब इस मामले में ये बात पुख्ता हो गई है कि चौबेपुर थाने से ही विकास को पुलिस कार्रवाई की सूचना मिली थी. दरअसल, विकास दुबे और चौबेपुर थाने के सिपाही राजीव चौधरी के बीच बातचीत का एक ऑडियो सामने आया है. इस ऑडियो टेप के सामने आने से साफ हो गया है कि थाने से ही मुखबिरी हुई थी. कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे को पहले ही पता चल गया था कि उसके खिलाफ मुकदमा लिखा जा रहा है. मुकदमा लिखे जाने से बौखलाए विकास दुबे ने पुलिस को धमकी दी थी. विकास ने कहा था कि ऐसा कांड करूंगा कि सब याद रखेंगे. चाहे पूरा जीवन फरारी काटनी पड़े. पुलिस ने अगर विकास दुबे के फोन को गंभीरता से लिया होता तो ये वारदात टाली जा सकती थी. इससे न तो 8 पुलिसकर्मी शहीद होते और न ही कोई घायल होता. विकास के भाई पर इनाम घोषित विकास दुबे को तो पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है, लेकिन उसके भाई दीप प्रकाश का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. दीप प्रकाश पर 20 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है. दीप प्रकाश पर कृष्णा नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज है. 2-3 जुलाई की रात को बिकरू गांव में आठ पुलिसकर्मियों की निर्मम हत्या के बाद से ही दीप प्रकाश फरार है. उसकी तलाश में यूपी पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है.

Top News