taaja khabar..लुधियाना से आप के कैंडिडेट सुशील कुमार रिंकू बीजेपी में शामिल, एक विधायक भी बने भाजपाई..चुनाव आयोग ने सुप्रिया श्रीनेत और दिलीप घोष को जारी किया नोटिस, महिलाओं पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी..राजस्थान के लिए भाजपा के स्टार प्रचारक की लिस्ट जारी:पीएम मोदी समेत 10 केंद्रीय मंत्री उतरेंगे चुनावी मैदान में; इनमें 5 सीएम, राजे, राठौड़ और पूनिया भी शामिल..दिल्ली हाई कोर्ट से सीएम केजरीवाल को राहत नहीं, अगली सुनवाई 3 अप्रैल को होगी

हनुमानगढ़ से अब तक कुल 13215 कोरोना सैंपल भेजे जा चुके हैं बीकानेर

हनुमानगढ़, 20 जुलाई । कोरोना संक्रमण रोकने को लेकर सोमवार को पूरे जिले से कुल 368 सैंपल लेकर बीकानेर भेजे गए हैं। पीएमओ डॉ एमपी शर्मा और मेडिकल ज्यूरिस्ट डॉ शंकर सोनी ने बताया कि कुल 368 सैंपल में से 59 सैंपल जिला अस्पताल से, पीएचसी ब्रह्मसर रावतसर में 10, सीएचसी गोलूवाला से 16, सीएचसी टिब्बी में 7, पीएचसी गंधेली रावतसर में 17, सीएचसी नोहर में 24, सीएचसी कैनाल कॉलोनी से 24, पीएचसी भिरानी से 39, पीएचसी डाबड़ी से 15, पीएचसी गादरा से 23, पीएचसी उतराधाबास से 14, सीएचसी भादरा से 2, पीएचसी अजीतपुरा से 53 सैंपल लिए गए हैं। जिन लोगों के सैंपल लिए गए हैं उनमें ज्यादातर की ट्रेवल हिस्ट्री, रैंडम सैंपल, हॉट स्पोट से आने की हिस्ट्री और पहले से कोरोना पोजिटिव मरीज के रिपीट सैंपल शामिल हैं। मेडिकल ज्यूरिस्ट डॉ शंकर सोनी ने बताया कि कोरोना संक्रमण को लेकर सोमवार तक जिला अस्पताल से कुल 13215 सैंपल बीकानेर भेजे जा चुके हैं। जिनमें से 12399 नेगेटिव, 157 पोजिटिव, 87 रिकवर, 69 एक्टिव केस और एक की मृत्यु हो चुकी है। अब कुल 444 सैंपल पैंडिंग है जिनमें 19 जुलाई के 76 और 20 जुलाई के 368 सैंपल शामिल हैं।

Top News