taaja khabar..CJI को वकीलों का पत्र, मोदी बोले-धमकाना कांग्रेस की संस्कृति:600 वकीलों ने चीफ जस्टिस से कहा- न्यायपालिका खतरे में है, दबाव से बचाना होगा ..अरविंद केजरीवाल की बढ़ी ED रिमांड, कोर्ट में सीएम ने खुद दी दलीलें..लोकसभा चुनाव लड़ेंगे फिल्म स्टार गोविंदा? एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल..केजरीवाल को CM पद से हटाने वाली याचिका खारिज, जानें दिल्ली HC ने क्या कहा..प्रकाश आंबेडकर ने संजय राउत पर बोला हमला, बोले- 'आपने पीठ में छुरा घोंपने का काम किया'..रक्षामंत्री बोले- सरकार अग्निवीर योजना में बदलाव को तैयार:सेना को युवाओं की जरूरत; कांग्रेस ने इसे चुनावी मुद्दा बनाया, कहा- ये यूथ से धोखा..

कलक्टर-एसपी समेत 13 जिला स्तरीय अधिकारियों ने करवाया कोरोना टेस्ट

नगर परिषद सभापति ने भी करवाया कोरोना टेस्ट हनुमानगढ़, 5 जुलाई। जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन और एसपी श्रीमती राशि डोगरा ने रविवार को जिला अस्पताल पहुंच कर खुद का कोरोना टेस्ट करवाया। नगर परिषद सभापति श्री गणेशराज बंसल भी कोरोना टेस्ट के लिए जिला अस्पताल पहुंचे। अधिकारियों में कलक्टर-एसपी के अलावा 11 अन्य जिला स्तरीय अधिकारी भी जिला अस्पताल कोरोना टेस्ट के लिए पहुंचे। पीएमओ डॉ एमपी शर्मा और मेडिकल ज्यूरिस्ट डॉ शंकर सोनी ने बताया कि रविवार को शाम साढ़े पांच बजे जिला कलक्टर, एसपी के अलावा 11 अन्य अधिकारी जिला अस्पताल कोरोना टेस्ट के लिए पहुंचे। जिनमें सीईओ जिला परिषद श्री परशुराम धानका, पीआरओ श्री सुरेश बिश्नोई, नगर परिषद कमीश्नर श्री शैलेन्द्र गोदारा, कृषि विभाग के उपनिदेशक श्री दानाराम गोदारा, जिला आबकारी अधिकारी श्री संजीव पटावरी, एसई डिस्कॉम श्री मांगीलाल बिश्नोई, समाज कल्याण अधिकारी श्री अभिषेक गुप्ता, कृषि विपणन उपनिदेशक श्री सुभाष सराहण, एसीएमएचओ डॉ पवन कुमार छिंपा, सहकारी समितियों के उपरजिस्ट्रार श्री अमीलाल सहारण, श्रम कल्याण अधिकारी श्री अमरचंद लहरी शामिल रहे। जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि जो भी लोग बाहर से जिले में आ रहे हैं वो खुद का कोरोना टेस्ट करवाएं। इससे घबराने की जरूरत नहीं है। वे संबंधित ब्लॉक मुख्यालय पर ये टेस्ट करवा सकते हैं। इसके लिए संबंधित बीसीएमओ से संपर्क करें। जिला कलक्टर ने कहा कि वे खुद और एसपी समेत अन्य जिला स्तरीय अधिकारी भी आमजन से रोज मिलते हैं। लिहाजा एहतियात के तौर पर कोरोना टेस्ट करवाया है। कोई अधिकारी कोरोना पोजिटिव आता है तो उसका मालूम चल सके। ताकि आमजन को संबंधित अधिकारी से कोरोना ना फैले। आमजन को सुरक्षित रखा जा सके।

Top News