कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में आवश्यक सेवाओं की डोर-टू-डोर आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए पर्यवेक्षक ने ली बैठक

हनुमानगढ़, 30 जून। राजस्व अपील अधिकारी और कर्फ्यूग्रस्त इलाकों के पर्यवेक्षक श्री आशाराम डूडी ने कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में आवश्यक सेवाओं की डोर-टू-डोर आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए नगर परिषद कार्यालय में बैठक ली। बैठक में पर्यवेक्षक ने ली बैठक हनुमानगढ़ टाउन के सेक्टर तीन के वार्ड न. 36 तथा वार्ड न. 40 प्रोफेसर कॉलोनी तथा वार्ड न. 23 लोहिया कोलोेनी , जंक्शन के वार्ड न. 59 सुरेशिया तथा ग्राम पंचायत नवा में कोरोना पोजिटीव व्यक्ति आने के कारण श्रीमान् जिला मजिस्ट्रेट महोदय, हनुमानगढ़ द्वारा लगाये गये कर्फ्यू क्षेत्र में आवश्यक सेवाओं की डोर-टू-डोर आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए। श्री डूडी ने बताया कि ग्राम पंचायत नवां तथा हनुमानगढ़ के वार्ड नम्बर 23 में आगामी आदेशों तक प्रातः 07ः00 बजे से 09ः00 बजे व सांय 05ः00 बजे से 07ः00 बजे तक डोर टू डोर आवश्यक वस्तु उपलब्ध करवाने हेतु छुट प्रदान की गई है। इसी प्रकार वार्ड न. 36 सैक्टर नम्बर 3 में राजगुरू पार्क तथा वार्ड नम्बर 40 प्रोफेसर कालोनी वार्ड नम्बर 23 लोहिया कालोनी हनुमानगढ़ जंक्शन के वार्ड नम्बर 59 सुरेशिया में भी डोर टू डोर आवश्यक वस्तु उपलब्ध करवाने हेतु प्रातः 07ः00 बजे से 09ः00 बजे व सांय 05ः00 बजे से 07ः00 बजे तक छुट प्रदान की जाती है। कर्फ्यू क्षेत्र में आये घरों में आटा पिसाई के संबंध में निर्देश दिए गए कि आटा चक्की न होने के कारण कर्फ्यू क्षेत्र के व्यक्ति को यदि कर्फ्यू के दौरान गेहूं पिसवाना हो तो संबंधित व्यक्ति कर्फ्यू में छूट के समय यानि प्रातः 07ः00 बजे से 09ः00 बजे तक प्रथम पारी में नजदीक की आटा चक्की पर गेहूं पिसवाने हेतु गेहूं छोड़ सकता है व सांय 05ः00 बजे से 07ः00 बजे के बीच अपना पिसवाया हुआ आटा ले जा सकता है। पूर्व में हनुमानगढ़ टाउन के वार्ड न. 23 लोहिया कोलोनी ग्राम पंचायत नंवा के कर्फ्यू ग्रस्त क्षैत्र की व्यस्थाओं के सन्दर्भ में विस्तृत चर्चा की गई इन क्षैत्रों में समस्त व्यवस्था सन्तोष जनक पाये जानें पर हनुमानगढ़ टाऊन के वार्ड नम्बर वार्ड न. 36 सैक्टर नम्बर 3 में राजगुरू पार्क तथा वार्ड नम्बर 40 प्रोफेसर कालोनी, हनुमानगढ़ जंक्शन के वार्ड नम्बर 59 सुरेशिया में कोरोना पोजिटीव आनें से श्रीमान् जिला मजिस्ट्रेट महोदय द्वारा घोषित किये गये जीरो मोबिलिटी क्षैत्र की व्यवस्थाओं के सन्दर्भ में श्रीमान् प्रर्यवेक्षक महोदय ने सम्बधित नाकों पर तैनात पुलिस कर्मियों के पीनें के पानी तथा कुलर की व्यवस्था की करने को कहा। इस पर अधिशाषी अभियन्ता नगरपरिषद् हनुमानगढ़ नेे कहा कि नाकों पर तैनात पुलिस कर्मचारियांे हेमु समस्त व्यवस्था कर दी गई है। हनुमानगढ़ टाऊन के वार्ड नम्बर 23, 36 व 40 तथा हनुमानगढ़ जंक्शन के वार्ड नम्बर 59 के घोषित जीरो मोबीलिटी क्षैत्र में दुग्ध वितरण हेतु प्रबंध सरस डेयरी को निर्देशित किया गया कि वे अपने स्तर से सम्बंधित सरस बुथ को अधिकृत करें कि वे जीरो मोबीलिटी क्षैत्र में पुलिस नाके तक सुबह शाम दुग्ध आदि उपलब्ध करावें नाके से सम्बंधित पुलिस के कर्मचारियों द्वारा जीरो मोबीलिटी क्षैत्र में वितरण करवाया जाना सुनिश्चित हनुमानगढ़ टाऊन के वार्ड नम्बर 23, 36 व 40 तथा हनुमानगढ़ जंक्शन के वार्ड नम्बर 59 के घोषित जीरो मोबीलिटी क्षैत्र में फल एवम् सब्जी वितरण हेतु अति. सचिव कृषि उपज मण्डी समिति को निर्देशित किया गया कि वे अपनें स्तर से सम्बंधित सब्जी विक्रेता को अधिकृत करें कि वे जीरो मोबीलिटी क्षैत्र में पुलिस नाके तक सुबह शाम फल एवम् सब्जी उपलब्ध करावें नाके से सम्बंधित पुलिस के कर्मचारियांें द्वारा जीरो मोबीलिटी क्षैत्र में वितरण करवाया जाना सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी हनुमानगढ़ द्वारा कहा गया कि जीरो मोबीलिटी क्षैत्र में प्रत्येक व्यक्ति को मास्क, स्नेटाईजर तथा समय समय पर हाथ धोना आपस में दूरी बनाये रखनें हेतु समस्त व्यक्तियों को प्रोत्साहित करें इस सम्बंध में प्रर्यवेक्षक महोदय द्वारा उप पुलिस अधीक्षक हनुमानगढ़ को निर्देशित किया गया कि, वे समस्त क्षैत्रों में तैनात पुलिस कर्मियों को अपनें स्तर से निर्देशित करें कि कोई भी व्यक्ति बिना मास्क बाहर न निकले तथा प्रत्येक व्यक्ति को स्नेटाईजर तथा समय समय पर हाथ धोना आपस में दूरी बनाये रखनें हेतु भी प्रोत्साहित करें। ग्राम पंचायत नवां में लगाये गये कर्फ्यू क्षैत्र में दौरानें मौका निरीक्षण पर्यवेक्षक महोदय द्वारा निर्णय लिया गया कि कर्फ्यू क्षैत्र में पुलिस विभाग के दो नाके लगाये गये है, जिनमें से एक नाका हटाया जाकर उस नाके पर बैरीकेटिग की जाकर एक नाके पर ही पुलिस के कर्मचारी तैनात किये जावे ताकि पुलिस के कर्मचारी प्रर्याप्त उपलब्ध रह सके। -

Top News