taaja khabar..CJI को वकीलों का पत्र, मोदी बोले-धमकाना कांग्रेस की संस्कृति:600 वकीलों ने चीफ जस्टिस से कहा- न्यायपालिका खतरे में है, दबाव से बचाना होगा ..अरविंद केजरीवाल की बढ़ी ED रिमांड, कोर्ट में सीएम ने खुद दी दलीलें..लोकसभा चुनाव लड़ेंगे फिल्म स्टार गोविंदा? एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल..केजरीवाल को CM पद से हटाने वाली याचिका खारिज, जानें दिल्ली HC ने क्या कहा..प्रकाश आंबेडकर ने संजय राउत पर बोला हमला, बोले- 'आपने पीठ में छुरा घोंपने का काम किया'..रक्षामंत्री बोले- सरकार अग्निवीर योजना में बदलाव को तैयार:सेना को युवाओं की जरूरत; कांग्रेस ने इसे चुनावी मुद्दा बनाया, कहा- ये यूथ से धोखा..

रक्तदान एक महान सामाजिक कार्य, जब भी मौका मिले रक्तदान करें- श्री जाकिर हुसैन

श्री खुशालदास विश्वविद्यालय व रक्तकोष फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वाधान में विशाल रक्तदान शिविर में 87 यूनिट हुआ रक्तदान हनुमानगढ़, 28 जून। रक्तकोष फाउंडेशन और श्री खुशालदास विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को विश्वविद्यालय परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन गुरु गोविन्द सिंह चेरिटैबल ट्रस्ट के अध्यक्ष बाबूलाल जुनेजा, श्री खुशालदास विश्वविद्यालय चेयरपर्सन दिनेश जुनेजा, कुलपति प्रो. डॉ. एम. के. घड़ोलिया, व रक्तकोष फाउण्डेशन हनुमानगढ़ से राजू रामगढि़या द्वारा किया गया। विश्वविद्यालय में सुबह 9ः00 बजे से 3ः00 बजे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में विश्वविद्यालय द्वारा वर्तमान में कोरोना महामारी के संकटकाल में रक्त की कमी को पूरा करने का अनूठा प्रयास किया। इस शिविर में कोविड-19 महामारी को मद्देनजर रखते हुए पूर्णतया सोशल डिस्टेंस का पालन करके व्याख्याताओं, कर्मचारियों, विद्यार्थियों और नागरिकों ने उत्साहपुर्वक 87 यूनिट रक्तदान किया। इस रक्तदान शिविर के दौरान हनुमानगढ़ जिला प्रशासन से जिला कलक्टर जाकिर हुसैन, सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी श्री सुरेश बिश्नाई, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अरूण चमडि़या, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. एम.पी. शर्मा, पार्षद श्री तरूण विजय, डबलीबास कुतुब के सरपंच स. जगतार सिंह,कालीबंगा सरपंच श्री सुशील राबिया, सामाजिक कार्यकर्ता श्री अशोक गाबा आदि ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत की। जिला कलक्टर जाकिर हुसैन ने रक्तकोष फाउंडेशन और श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि हर व्यक्ति को जब भी मौका मिले,रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान पुण्य का कार्य है। रक्तकोष फाउंडेशन के श्री राजूगढि़या और उनकी टीम अच्छा कार्य कर रही है। वहीं ये भी खुशी की बात है कि श्री खुशालदास विश्वविद्यालय भी सामाजिक सरोकार के कार्यों में आगे रहता है। इस अवसर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. एम. पी. शर्मा ने बताया की नियमित रुप से रक्तदान शरीर की कोशिकाओं को प्रोत्साहित करता हैं, जिससे शरीर का स्वास्थ्य सुधरता है और ब्लड प्रेशर को नियत्रित रखने में मदद मिलती है। साथ ही रक्तदान के जरिये एक अच्छा काम करने की सोच, संतुष्टि भी देती है।संस्था अध्यक्ष श्री बाबूलाल जुनेजा ने इस रक्तदान शिविर के दौरान बताया कि आपके इस छोटे से प्रयास से किसी जरुरतमंद का जीवन बच सकता है। यह संतुष्टि आपके जीवन में खुशियों का संचार करती है। आपके द्वारा किया गया रक्तदान दुर्घटनाग्रस्त मरीज, गर्भवती महिला, थैलेसीमिया और अन्य गंभीर बीमारियों से पीडि़त मरीजों का जीवन बचाने में सहायक होता है। श्री जुनेजा ने जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन के नेतृत्व में जिला प्रशासन की कोरोना काल के दौरान किये गए प्रयासों की सराहना की। रक्तकोष फाउण्डेशन जिलाध्यक्ष श्री राजू रामगढि़या ने बताया की कोरोना महामारी जैसे विकट परिस्थिति में रक्तदाताओं द्वारा बहुत ही नेक कार्य किये जा रहे है। इससे थैलीसिमिया पीडि़त मरीजों को आसानी से रक्त मिलेगा। उन्होने कहा कि नियमित समयांतराल में युवाओं को रक्तदान करते रहना चाहिए और अन्य लोगों को भी रक्तदान करने के जागरुक करना चाहिए। रक्तदान करने से दिल की सेहत में सुधार, वजन नियन्त्रण और बेहतर सेहत जैसे कई लाभ मिलते है। रक्तदान रक्तदाता के शरीर और मन दोनों पर बहुत अच्छा प्रभाव डालता है। रक्तदान से हम किसी का जीवन बचा सकते है।इस अवसर पर डॉ. विक्रम सिहं औलख रक्तदान शिविर संयोजक, डॉ. कोविद कुमार, श्रीमती पूजा जुनेजा, सुनील बीरट, रमनदीप कौर, अनू पूनिया, बाबूलाल पारीक, के.सी. चौधरी, सन्दीप मूंड, प्रेम सुथार, मनीष कौशिक, मोजू यादव, स्वराजपाल सिंह, दीपक कुमार उपस्थित रहे।

Top News