taaja khabar..CJI को वकीलों का पत्र, मोदी बोले-धमकाना कांग्रेस की संस्कृति:600 वकीलों ने चीफ जस्टिस से कहा- न्यायपालिका खतरे में है, दबाव से बचाना होगा ..अरविंद केजरीवाल की बढ़ी ED रिमांड, कोर्ट में सीएम ने खुद दी दलीलें..लोकसभा चुनाव लड़ेंगे फिल्म स्टार गोविंदा? एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल..केजरीवाल को CM पद से हटाने वाली याचिका खारिज, जानें दिल्ली HC ने क्या कहा..प्रकाश आंबेडकर ने संजय राउत पर बोला हमला, बोले- 'आपने पीठ में छुरा घोंपने का काम किया'..रक्षामंत्री बोले- सरकार अग्निवीर योजना में बदलाव को तैयार:सेना को युवाओं की जरूरत; कांग्रेस ने इसे चुनावी मुद्दा बनाया, कहा- ये यूथ से धोखा..

लॉकडाउन में हनुमानगढ़ में फंसे बिहार के 1225 मजदूरों और प्रवासियों को स्पेशनल ट्रेन में निशुल्क रवानगी दी

हनुमानगढ़-पूर्णिया श्रमिक स्पेशल ट्रेन 25 मई को दोपहर 1 बजकर 21 मिनट पर हनुमानगढ़ जंक्शन स्टेशन से की गई रवाना राज्य सरकार ने रेलवे को किया 11 लाख 44 हजार का भुगतान जिला कलक्टर, एसपी और नगर परिषद सभापति ने श्रमिक स्पेशल ट्रेन को दिखाई हरी झंडी हनुमानगढ़, 25 मई। लॉकडाउन के चलते हनुमानगढ़ में फंसे बिहार के 1225 मजदूरों और प्रवासियों को उनकी घर वापसी के लिए हनुमानगढ़-पूर्णिया श्रमिक स्पेशल ट्रेन के जरिए सोमवार को रवानगी दे दी गई। हनुमानगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर इस ट्रेन को जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन, एसपी श्रीमती राशि डोगरा और नगर परिषद सभापति श्री गणेशराज बंसल ने हरी झंडी दिखाकर दोपहर 1 बजकर 20 मिनट पर रवाना किया गया। जिला कलक्टर ने बताया कि ट्रेन 27 मई की रात 8 बजे पूर्णिया पहुंच जाएगी। इस बीच केवल एक दरभंगा स्टेशन पर रेल रूकेगी। खास बात ये कि राज्य सरकार ने मजदूरों और प्रवासियों को बिहार निशुल्क भेजा है। रेलवे की ओर से प्राप्त डिमांड नोटिस के अनुसार प्रति यात्री 715 रूपए का टिकट राज्य सरकार का लगा है। राज्य सरकार ने रेलवे को इसके लिए 11 लाख 44 हजार का भुगतान किया है। जिला कलक्टर ने बताया कि ट्रेन में हनुमानगढ़ ब्लॉक से 549, पीलीबंगा से 199,संगरिया से 135, भादरा से 112, रावतसर से 129, नोहर से 51 और टिब्बी से 42 श्रमिकों और प्रवासी शामिल थे। जिला कलक्टर ने बताया कि जिले के विभिन्न ब्लॉकों से बिहार जाने वाले कुल 2703 लोगों का वैरिफिकेशन करवाया गया था। जिनमें से 1623 लोगों ने बिहार जाने की हामी भरी। सोमवार को कुल 1225 मजदूर और प्रवासी बिहार के लिए रवाना हुए। ट्रेन की सफल रवानगी को लेकर अधिकारियों की लगाई ड्यूटी जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने बताया कि ट्रेन की सफलता पूर्वक रवानगी और विभिन्न कार्यों की मॉनिटरिंग को लेकर जिला स्तर पर कुल 19 अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। एडीएम श्री अशोक कुमार असीजा को ओवरऑल प्रभारी बनाया गया। इसके अलावा रेलवे स्टेशन पर भीड़ कंट्रोल, यातायात व्यवस्था,पार्किग के लिए एडीश्नल एसपी श्री जस्साराम बोस,रेलवे प्रबंधक से समन्वय कर रेलवे टिकट और सीटों की संख्या इत्यादि को लेकर राजस्व अपील अधिकारी श्री आशाराम डूडी,यात्रियों को सूचित करवाने से लेकर हनुमानगढ़ रेलवे स्टेशन तक पहुंचाने के लिए समस्त आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए ओवरऑल प्रभारी जिला परिषद सीईओ श्री परशुराम धानका, यात्रियों को सूचित करवाने, उनको एक निश्चित स्थान पर एकत्र करवाना, मेडिकल स्क्रीनिंग, अंतिम सूची तैयार करवाना व यात्रियों को हनुमानगढ़ तक भिजवाने के लिए समस्त उपखंड अधिकारी, उपखंड से रेलवे स्टेशन तक आने वाली बसों के प्रभारी सभी संबंधित तहसीलदार,रेलवे के भुगतान को लेकर टीओ श्री सुनील ढाका,यात्रियों के लिए सैनेटाइजर और मास्क के लिए सहायक लेखाधिकारी श्री प्रेम अरोड़ा,रेलवे स्टेशन पर आवश्यक तैयारियों टैंट, लाइट, माइक, इत्यादि को लेकर जिला उद्योग केन्द्र की जीएम श्रीमती आकाशदीप सिद्दू, रेलवे स्टेशन पर साफ सफाई, सोशल डिस्टेंसिंग के लिए वृताकार गोले बनवाना, हाइपोक्लोराइट के छिड़काव, ट्रेन सैनेटाइज व बैरिकेडिंग के लिए नगर परिषद कमीश्नर,यात्रियों के लिए फूड पैकेट, चाय, पानी, नाश्ते की व्यवस्था के लिए डीएसओ श्री सुनील कुमार घोडेला,ब्लॉक से यात्रियों को रेलवे स्टेशन तक पहुंचाने के लिए वाहनों की व्यवस्था के लिए डीटीओ श्री जगदीश अमरावत और राजस्थान रोडवेज के मुख्य प्रबंधक श्री प्रवेश बोराना,यात्रियों की ब्लॉक स्तर पर मेडिकल स्क्रिनिंग के लिए समस्त बीसीएमओ, यात्रियों के पंजीकरण, उनका मिलान एवं अंतिम सूची तैयार करने के लिए एसीपी श्री योगेन्द्र कुमार, रेलवे स्टेशन पर उचित स्थान पर पांच कंप्यूटर सैट मय इंटरनेट व प्रिंटर के लिए सूचना एवं विज्ञान अधिकारी श्री शैलेन्द्र कुमार और रेलवे स्टेशन पर कंट्रोल रूम स्थापित करने व समस्त सूचनाओं के अनाउंसमेंट के लिए कार्यालय अधीक्षक श्री बृजमोहन सोखल को प्रभारी बनाया गया। ट्रेन की सफल रवानगी को लेकर बनाई चैकलिस्ट जिला कलेक्ट्रेट में चुनाव शाखा प्रभारी वरिष्ठ लिपिक श्री हंसराज वर्मा ने बताया कि ट्रेन की सफल रवानगी को लेकर जिला कलक्टर के निर्देश पर एक चैकलिस्ट बनाई गई थी। चैकलिस्ट के अनुसार सभी ब्लॉक मुख्यालय पर सोमवार सुबह 6 बजे सभी बसें पहुंचाई गई। ब्लॉक मुख्यालय पर एक जगह सभी यात्रियों को इकट्ठा किया गया। जहां सभी यात्रियों की स्क्रिनिंग करने के साथ साथ सभी यात्रियों को वहीं नाश्ते, चाय की व्यवस्था की गई। यात्रियों की टिकट और कोच नंबर भी ब्लॉक मुख्यालय पर आवंटित किए गए। चैकलिस्ट के मुताबिक संगरिया और टिब्बी के यात्री सुबह 7 बजे, पीलीबंगा और रावतसर के यात्री भी सुबह साढ़े सात बजे, नोहर और भादरा के यात्री सुबह 9 बजे रेलवे स्टेशन पर बस के जरिए पहुंच गए। सभी तहसीलदारों ने यात्री टिकट मिलान, टिकट देने और सीट पर यात्रियों को बिठाने संबंधी कार्य संपन्न करवाया। यात्रियों को राज्य सरकार ने की निशुल्क भोजन, पानी की व्यवस्था राज्य सरकार के निर्देशानुसार सभी 1225 यात्रियों को पहले तो जिस ब्लॉक से रवाना हुए वहां निशुल्क चाय नाश्ता की व्यवस्था की गई। फिर रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर उन्हें भोजन के पैकेट और पीने के पानी की बोलत निशुल्क दी गई। ट्रेन रवानगी के बाद ट्रेन में अब खाने और पानी की व्यवस्था रेलवे की ओर से की जाएगी। इसके अलावा रेलवे स्टेशन के बाहर बड़ा टेंट लगाया गया। ताकि यात्रियों को दिक्कत ना हो। वहां पूछताछ समेत अन्य एंट्री हेतु काउंटर लगाए गए। सोशल डिस्टेंसिंग की सख्ती से पालना की गई कोरोना लॉकडाउन की पालना करते हुए सभी यात्रियों की मेडिकल स्क्रिनिंग के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी विशेष ध्यान रखा गया। साथ ही रेलवे स्टेशन के बाहर यात्रियों के सामान को सैनेटाइज किया गया। आपदा प्रबंधन की टीम ने रेलवे स्टेशन पर सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर हर जगह मोर्चा संभाल रखा था।साथ ही मेडिकल की टीम ने सभी यात्रियों की स्क्रिनिंग की। ईद के मौके पर कलक्टर और एसपी ने स्टेशन पर यात्रियों को दी चॉकलेट ट्रेन रवानगी से पहले जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन, एसपी श्रीमती राशि डोगरा और एडीएम श्री अशोक असीजा ने ईद के मौके पर यात्रियों को चॉकलेट और टोफी देकर मुंह मिठा करवाया और ईद की मुबारकबाद दी। ये रहे मौजूद ् ट्रेन की रवानगी के दौरान जिला कलक्टर जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन, एसपी श्रीमती राशि डोगरा और नगर परिषद सभापति श्री गणेशराज बंसल, राजस्व अपील अधिकारी श्री आशाराम डूडी, एडीएम श्री अशोक अशीजा, सीईओ जिला परिषद श्री परशुराम धानका,एडीश्नल एसपी श्री जस्साराम बोस, एसडीएम हनुमानगढ़ श्री कपिल यादव, पीआरओ श्री सुरेश बिश्नोई, नगर परिषद कमीश्नर श्री शैलेन्द्र गोदारा, सीएमएचओ डॉ अरूण चमड़िया, डीवाईएसपी श्री अंतरसिंह, डीएसओ श्री सुनील कुमार घोडेला, तहसीलदार श्री सत्यनारायण सुथार, श्री बाबूलाल रैगर, नायब तहसीलदार श्री आकांशा गोदारा, फूड इंस्पेक्टर सुश्री पूजा गंगवानी समेत पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

Top News