हनुमानगढ़-पूर्णिया श्रमिक स्पेशल ट्रेन में कुल 1623 मजदूरों और प्रवासियों को मुफ्त में भेजा जाएगा बिहार

25 मई को दोपहर 1 बजे हनुमानगढ़ जंक्शन से बिहार के लिए रवाना होगी स्पेशल ट्रेन प्रति व्यक्ति 715 रूपए लगेगी टिकट, राज्य सरकार कुल 11 लाख 44 हजार रूपए का करेगी रेलवे को भुगतान जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने ट्रेन की रवानगी को लेकर अधिकारियों की लगाई ड्यूटी हनुमानगढ़, 24 मई। कोरोना संक्रमण को रोकने को लेकर लगाए गए लॉकडाउन के चलते हनुमानगढ़ में फंसे बिहार के मजदूरों और प्रवासियों को उनके घर भिजवाने के लिए हनुमानगढ़-पूर्णिया श्रमिक स्पेशल ट्रेन सोमवार ( 25 मई) दोपहर 1 बजे हनुमानगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन से रवाना होगी। जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने बताया कि इस ट्रेन में कुल 1623 श्रमिकों, प्रवासियों को बिहार के लिए रवाना किया जाएगा। जिसमें हनुमानगढ़ ब्लॉक से 744, पीलीबंगा से 251,संगरिया से 182, भादरा से 171, रावतसर से 154, नोहर से 83 और टिब्बी से 38 श्रमिकों और प्रवासी शामिल हैं। जिला कलक्टर ने बताया कि जिले के विभिन्न ब्लॉकों से बिहार जाने वाले कुल 2703 लोगों का वैरिफिकेशन करवाया गया था। जिनमें से 1623 लोगों ने बिहार जाने की हामी भरी है। खास बात ये कि मजदूरों और प्रवासियों से टिकट का एक पैसा नहीं लिया जाएगा। उन्हे मुफ्त में घर वापसी सरकार की ओर से करवाई जा रही है। टिकट का पूरा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी। जिला कलक्टर ने बताया कि रेलवे की ओर से प्राप्त डिमांड नोटिस के अनुसार प्रति यात्री 715 रूपए का टिकट लगेगा । यानि यात्रियों का कुल टिकट खर्च 11 लाख 44 हजार का डिमांड रेलवे की ओर से प्राप्त हुआ है जिसका भुगतान राज्य सरकार करेगी। गौरतलब है कि ट्रेन सोमवार 25 मई को दोपहर 1 बजे हनुमानगढ़ रेलवे स्टेशन से रवाना होसकर 27 मई को रात 8 बजे पूर्णिया जंक्शन पहुंचेगी। इस बीच केवल एक दरभंगा स्टेशन पर रूकेगी। ट्रेन की सफल रवानगी को लेकर अधिकारियों की लगाई ड्यूटी जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने बताया कि ट्रेन की सफलता पूर्वक रवानगी और विभिन्न कार्यों की मॉनिटरिंग को लेकर जिला स्तर पर कुल 19 अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। एडीएम श्री अशोक कुमार असीजा को ओवरऑल प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा रेलवे स्टेशन पर भीड़ कंट्रोल, यातायात व्यवस्था,पार्किग के लिए एडीश्नल एसपी श्री जस्साराम बोस,रेलवे प्रबंधक से समन्वय कर रेलवे टिकट और सीटों की संख्या इत्यादि को लेकर राजस्व अपील अधिकारी श्री आशाराम डूडी,यात्रियों को सूचित करवाने से लेकर हनुमानगढ़ रेलवे स्टेशन तक पहुंचाने के लिए समस्त आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए ओवरऑल प्रभारी जिला परिषद सीईओ श्री परशुराम धानका, यात्रियों को सूचित करवाने, उनको एक निश्चित स्थान पर एकत्र करवाना, मेडिकल स्क्रीनिंग, अंतिम सूची तैयार करवाना व यात्रियों को हनुमानगढ़ तक भिजवाने के लिए समस्त उपखंड अधिकारी, उपखंड से रेलवे स्टेशन तक आने वाली बसों के प्रभारी सभी संबंधित तहसीलदार,रेलवे के भुगतान को लेकर टीओ श्री सुनील ढाका,यात्रियों के लिए सैनेटाइजर और मास्क के लिए सहायक लेखाधिकारी श्री प्रेम अरोड़ा,रेलवे स्टेशन पर आवश्यक तैयारियों टैंट, लाइट, माइक, इत्यादि को लेकर जिला उद्योग केन्द्र की जीएम श्रीमती आकाशदीप सिद्दू, रेलवे स्टेशन पर साफ सफाई, सोशल डिस्टेंसिंग के लिए वृताकार गोले बनवाना, हाइपोक्लोराइट के छिड़काव, ट्रेन सैनेटाइज व बैरिकेडिंग के लिए नगर परिषद कमीश्नर,यात्रियों के लिए फूड पैकेट, चाय, पानी, नाश्ते की व्यवस्था के लिए डीएसओ श्री सुनील कुमार घोडेला,ब्लॉक से यात्रियों को रेलवे स्टेशन तक पहुंचाने के लिए वाहनों की व्यवस्था के लिए डीटीओ श्री जगदीश अमरावत और राजस्थान रोडवेज के मुख्य प्रबंधक श्री प्रवेश बोराना,यात्रियों की ब्लॉक स्तर पर मेडिकल स्क्रिनिंग के लिए समस्त बीसीएमओ, यात्रियों के पंजीकरण, उनका मिलान एवं अंतिम सूची तैयार करने के लिए एसीपी श्री योगेन्द्र कुमार, रेलवे स्टेशन पर उचित स्थान पर पांच कंप्यूटर सैट मय इंटरनेट व प्रिंटर के लिए सूचना एवं विज्ञान अधिकारी श्री शैलेन्द्र कुमार और रेलवे स्टेशन पर कंट्रोल रूम स्थापित करने व समस्त सूचनाओं के अनाउंसमेंट के लिए कार्यालय अधीक्षक श्री बृजमोहन सोखल को प्रभारी बनाया गया है। ट्रेन की सफल रवानगी को लेकर बनाई चैकलिस्ट जिला कलेक्ट्रेट में चुनाव शाखा प्रभारी वरिष्ठ लिपिक श्री हंसराज वर्मा ने बताया कि ट्रेन की सफल रवानगी को लेकर जिला कलक्टर के निर्देश पर एक चैकलिस्ट बनाई गई है। चैकलिस्ट के अनुसार सभी ब्लॉक मुख्यालय पर सोमवार सुबह 6 बजे सभी बसें पहुंच जाएंगी। ब्लॉक मुख्यालय पर एक जगह सभी यात्रियों को इकट्ठा किया जाएगा। जहां सभी यात्रियों की स्क्रिनिंग की जाएगी। साथ ही सभी यात्रियों को वहीं नाश्ते, चाय की व्यवस्था की जाएगी। यात्रियों की टिकट और कोच नंबर भी ब्लॉक मुख्यालय पर आवंटित किया जाएगा। चैकलिस्ट के मुताबिक संगरिया और टिब्बी के यात्रियों को सुबह 7 बजे, पीलीबंगा और रावतसर के यात्रियों को सुबह साढ़े सात बजे, नोहर और भादरा के यात्रियों को सुबह साढ़े आठ बजे रेलवे स्टेशन पर पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं। श्री वर्मा ने बताया कि कुल 34 बसों के जरिए ब्लॉक मुख्यालय से यात्रियों को हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय लाया जाएगा। जिसमें भादरा से 6 बसें, नोहर से 3, रावतसर से 5, टिब्बी से एक, संगरिया से 6, पीलीबंगा से 8 और सतीपुरा से 5 बसें लगाई गई हैं। एडीएम श्री अशोक असीजा ने तहसीलदारों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने साथ पांच-सात कार्मिकों की टीम लेकर आएं ताकि टिकट मिलान, टिकट देने और सीट पर यात्रियों को बिठाने संबंधी कार्य करवाया जा सके।

Top News