हनुमानगढ़ से बिहार स्पेशल ट्रेन को रेलवे ने दी मंजूरी, 25 मई को दोपहर 1 बजे होगी रवाना

जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन के निर्देश पर प्रशासन तैयारियों में जुटा कुल 1479 मजदूर और प्रवासियों को हनुमानगढ़ से बिहार के लिए किया जाएगा रवाना उत्तरप्रदेश जाने वाले 131 मजदूरों और प्रवासियों को शनिवार रात हनुमानगढ़ से जयपुर के लिए किया रवाना पीलीबंगा से 21 और हनुमानगढ़ से 110 लोगों को किया रवाना हनुमानगढ़, 23 मई। कोरोना लॉकडाउन में हनुमानगढ़ में फंसे बिहार के मजदूरों और प्रवासियों को उनके घर भिजवाने के लिए हनुमानगढ़ से बिहार प्रस्तावित स्पेशल ट्रेन को रेलवे ने मंजूरी दे ही। अब ये ट्रेन सोमवार 25 मई को दोपहर 1 बजे हनुमानगढ़ रेलवे स्टेशन से रवाना होकर 27 मई को रात 8 बजे पूर्णिया जंक्शन पहुंचेगी। जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन के विशेष प्रयासों के चलते इस स्पेशल ट्रेन की मंजूरी मिली है। स्पेशल ट्रेन मेें कुल 1479 मजदूर,प्रवासियों और स्टूडेंट्स को हनुमानगढ़ से बिहार भिजवाया जाएगा। जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने बताया कि हनुमानगढ़ जंक्शन से पूर्णिया जंक्शन पहुंचने वाली ट्रेन बीच में केवल एक दरभंगा स्टेशन पर रूकेगी। ट्रेन में मजदूरों और प्रवासियों को भेजने को लेकर सभी एसडीएम को निर्देशित किया गया है कि वे अपने उपखंड से मजदूरों और प्रवासियों की स्क्रीनिंग कर जिला मुख्यालय भिजवाना सुनिश्चित करें। साथ ही ट्रेन में जाने वाले मजदूरों के लिए भोजन, मास्क इत्यादि की भी व्यवस्था की जा रही है।जिला कलक्टर ने बताया कि जिला प्रशासन ने अपनी ओर से ट्रेन की रवानगी को लेकर पूरी तैयारी कर ली है। हनुमानगढ़ जिले में आने वाले और यहां से जाने वाले प्रवासियों और मजदूरों का जिला कलेक्ट्रेट में कार्य देख रहे चुनाव शाखा के वरिष्ठ लिपिक श्री हंसराज ने बताया कि बिहार जाने वाले कुल 1479 मजदूरों में सर्वाधिक 1034 लोग हनुमानगढ़ ब्लॉक से जाएंगे। इसके अलावा 491 भादरा से, 355 रावतसर , 349 संगरिया, 285 पीलीबंगा, 135 नोहर और 54 लोग टिब्बी से बिहार जाएंगे। श्री हंसराज वर्मा ने बताया कि इससे पहले शुक्रवार रात को जिला मुख्यालय से 4 बसें जयपुर के लिए रवाना की गई। जिसमें उत्तरप्रदेश जाने वाले कुल 131 मजदूरों और प्रवासियों को रवाना किया गया। जिसमें पीलीबंगा से 21 और हनुमानगढ़ ब्लॉक के 110 लोग शामिल थे। इन सभी 131 लोगों को जयपुर से शनिवार दोपहर 3 बजे उत्तरप्रदेश के लिए रवाना होने वाली ट्रेन में बिठा कर उत्तरप्रदेश के लिए रवाना कर दिया गया।

Top News