taaja khabar..के. कविता ने केजरीवाल-सिसोदिया के साथ मिलकर शराब नीति में कराया बदलाव', ईडी का बड़ा दावा..फिर से मोदी' के नारों से गूंजा कोयंबटूर, फूलों की बारिश के बीच प्रधानमंत्री ने किया रोड शो..लोकसभा चुनाव में संतों को प्रतिनिधित्व की मांग

कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में कलक्टर द्वारा लगाई गई मोबाइल एटीएम वैन से निकाले करीब साढ़े पांच लाख रूपए

हनुमानगढ़, 8 मई। कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन के द्वारा की गई मोबाइल एटीएम वैन की व्यवस्था ने लोगों को बड़ी राहत प्रदान की। 27 अप्रैल से 5 मई तक जिले के सभी पांच कर्फ्यूग्रस्त इलाकों टाउन में रूपनगर और गुरूसर, रावतसर के लखूवाली, गोलूवाला के अमरसिंहवाला और भादरा के जोगीवाला में ये सेवा प्रदान की गई। इस सेवा के जरिए 125 लोगों ने कुल कुल 5 लाख 48 हजार 500 रूपए घर के आगे आई मोबाइल एटीएम वैन से निकाले। जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन बताते हैं कि कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में आवश्यक सेवाओं दूध, सब्जी, फल, गैस सिलेंडर, दवा इ्त्यादि की डोर-टू-डोर डिलीवरी शुरू कर दी गई। लेकिन लोगों के सामने घर पर पैसे खत्म होने की समस्या सामने आने लगी। सैंपल रिपोर्ट रात को आने के कारण देर रात को ही कर्फ्यू लगाया जाता रहा। इससे लोगों को एटीएम से पैसे निकालने का भी मौका नहीं मिल पाया। लिहाजा आवश्यक सेवाओं का पेमेंट करने को लेकर कई जगह समस्या आने लगी। ऐसे में कई बैंकों से मोबाइल एटीएम वैन को लेकर बात की गई। राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक के प्रधान कार्यालय जोधपुर के बैंक अध्यक्ष श्री ज्ञानेन्द्र कुमार जैन ने मोबाइल एटीएम वैन जोधपुर से भिजवाई। बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री संजीव कूुमार झालानी का इसमें विशेष सहयोग रहा। मोबाइल एटीएम वैन से लोगों को बड़ी राहत मिली। मरूधरा ग्रामीण बैंक के सीनियर मैनेजर क्रेडिट और मोबाइल एटीएम वैन प्रभारी श्री महेन्द्र शर्मा बताते हैं कि 27 अप्रैल को मोबाइल एटीएम वैन आरजे-19 जीएफ 3176 की सेवा कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में शुरू की गई थी। खास बात ये कि जिला कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाने के बाद जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने खुद मोबाइल एटीएम वैन से पैसे निकालकर इसे चौक भी किया था। श्री शर्मा ने बताया कि एटीएम वैन ने प्रतिदिन दो अलग-अलग कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में सेवा दी। घर के आगे मोबाइल एटीएम वैन देखकर लोगों के चेहरे पर खुशी साफ देखी जा सकती थी। लोगों को अपने आस-पडौस से पैसे उधारे नहीं लेने पड़े। सेवा में वैन के ड्राईवर श्री महेन्द्र कस्वां और डिस्ट्रिक्ट एफएलसी कॉर्डिनेटर श्री लक्ष्मीनारायण कसवां का भी सहयोग रहा।

Top News