जिले के बाहर से आने वाले लोगों को अनिवार्य रूप से करना होगा आरोग्य सेतु एप डाउनलोड- कलक्टर

कोरोना कोर कमेटी की बैठक में जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने दिए निर्देश हनुमानगढ़, 6 मई। जिले के बाहर से आने वाले लोगों को अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु एप अनिवार्य रूप से डाउनलोड करना होगा। इसके अलावा उन्हें होम क्वारेंटाइन की सख्ती से पालना करनी होगी। अगर कोई होम क्वारेंटाइन की पालना नहीं करता पाया गया तो उसे क्वारेंटाइन सेंटर में शिफ्ट कर दिया जाए। जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन की अध्यक्षता में बुधवार को कोरोना कोर कमेटी की कलेक्ट्रेट में हुई बैठक में जिला कलक्टर ने ये निर्देश दिए। उन्होने कहा कि बाहर से आने वाले लोगों की मेडिकल स्क्रिनिंग अच्छे से की जाए। बैठक में चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अब जिले की सभी तहसीलों से करीब 15 से 20 सैंपल लिए जा रहे हैं। टाउन धाानमंडी में लिफ्टिंग का कार्य बढाने को लेकर निर्देशित किया गया। जिला रसद अधिकारी ने बताया कि जरूरतमंदों को राशन किट उपलब्ध करवाई जा रही है। बैठक में जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन,एसपी श्रीमती राशि डोगरा, सीईओ जिला परिषद श्री परशुराम धानका, पीआरओ श्री सुरेश बिश्नोई, डीएसओ श्री सुनील कुमार घोड़ेला,एसीपी श्री योगेन्द्र कुमार, एसीएमएचओ डॉ पवन छिंपा,समाज कल्याण अधिकारी श्री अभिषेक गुप्ता, सामान्य शाखा प्रभारी श्री परलेश यादव उपस्थित थे।

Top News