सभी विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं 31 मार्च तक होंगी स्थगित, UGC ने दिए निर्देश

देश में बढ़ते कोरोना वायरस (Coronavirus) के खतरे को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने विश्वविद्यालयों से परीक्षाएं टालने को कहा है। यूजीसी ने बृहस्पतिवार को सभी विश्वविद्यालयों और संबद्ध मान्यता प्राप्त कॉलेजों को कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण मार्च के अंत तक परीक्षाएं टालने के निर्देश दिए। इस अवधि के दौरान मूल्यांकन का काम भी निलंबित रहेगा। आयोग ने एक आदेश में कहा, ‘‘सभी विश्वविद्यालय और संबद्ध मान्यता प्राप्त कॉलेज 31 मार्च तक परीक्षाएं टाल दें और मूल्यांकन का काम निलंबित कर दें। हालात की समीक्षा करने के बाद आगे का कार्यक्रम तय किया जाना चाहिए।’ यूजीसी के निर्देश के बाद अब तक जिन विश्वविद्यालयों ने परीक्षाएं स्थगित नहीं की थी वे भी अब परीक्षाओं को स्थगित कर देंगे। बता दें कि बृहस्पतिवार को राजस्थान यूनिवर्सिटी (UNIRAJ) ने अपनी सभी परीक्षाएं 31 मार्च तक स्थगित कर दीं। परीक्षाओं की नई तारीखें यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट uniraj.ac.in पर आने वाले दिनों में जारी की जाएगी। वहीं, उत्तर प्रदेश में सभी सरकारी व निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों में छात्रों की ऑनलाइन क्लासेज शुरू हो रही हैं। IIT कानपुर ने 29 मार्च तक सभी कक्षाएं कैंसल कर दी हैं। दिल्ली यूनिवर्सिटी में रेगुलर क्लासेज सस्पेंड कर दी गई हैं और टीचर्स वर्क फ्रॉम होम पर हैं। इसके अलावा लखनऊ और नागपुर यूनिवर्सिटी में भी सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। आपको बता दें कि देश भर में कोरोना वायरस के अब तक 175 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कोरोना के 49 मामले हैं। कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे।

Top News