इंडस्ट्रील समिति और रीको को सीईटीपी जल्द बनाने के लिए दिए निर्देश

सीईटीपी की 15 बीघा जमीन की लीज मनी रीको जल्द नगर परिषद को जमा करवाएं- एडीएम एडीएम श्री अशोक कुमार असीजा ने नगर परिषद अधिकारियों के साथ देखा रीको के गंदे पानी निकासी का क्षेत्र हनुमानगढ़, 17 मई। जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन के निर्देश पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अशोक कुमार असीजा ने शुक्रवार को रिको क्षेत्र में फैक्ट्रियों की ओर से छोडे जा रहे इंट्रस्ट्रील वेस्ट वाली जगह का मौका मुआयना किया गया। नगर परिषद अधिकारियों के साथ किए गए इस मौके मुआयने के दौरान एडीएम श्री असीजा ने नगर परिषद अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे इंडस्ट्रील समिति और रीको को सीईटीपी निर्माण जल्द शुरू करवाने के लिए लिखें। साथ ही निर्देश दिए कि रिको को भी सीईटीपी बनाने के लिए नगर परिषद की ओऱ से उपलब्ध करवाई जा रही 15 बीघा जमीन की लीज मनी जल्द जमा करवाने को लेकर पत्र लिखें। ताकि 15 बीघा जमीन की अंतिम लीजडीड जारी की जा सके। नगर परिषद के अधिशाषी अभियंता श्री सुभाष बंसल ने एडीएम को बताया कि रिको द्वारा डेयरी के उत्तरी पश्चिमी कोने पर रेलवे ट्रेक और रोड़ के बीच रीको क्षेत्र की समस्त फैक्ट्रियों से निकलने वाले गंदे पानी को इकट्ठा किया जाता है। फिर उसे पंप के जरिए बाइपास रोड़ पर स्थित नगर परिषद की 37 बीघा भूमि में डाला जाता है जिसमें से 15 बीघा जमीन रीको को सीईटीपी के लिए आवंटित की गई है। खुले में इंट्र्स्ट्रील वेस्ट डाला जाता है इससे वातावरण दूषित हो रहा है और आसपाल के लोगों को वहां रहना मुहाल हो रहा है। इस वेस्ट को इंडस्ट्रील समिति और रीको द्वारा कोमन इंस्ट्रा ट्रीटमेंट प्लांट( सीईटीपी) बनाकर उपचारित किया जाना है। लेकिन रिको द्वारा नगर परिषद की 15 बीघा आवंटित भूमि की लीज मनी जमा नहीं करवाई जा रही। लिहाजा अंतिम लीजडीड जारी नहीं की जा सकी है। हालांकि रीको की ओर से लीज मनी माफी को लेकर स्वायत्त शासन विभाग को एक पत्र लिखा गया था लेकिन विभाग ने लीज मनी वसूल करने के निर्देश दिए हैं।

Top News