डिस्ट्रीक्ट पार्क में बनेगा शहीद स्मारक एडीएम ने नगर परिषद अधिकारियों के साथ लिया जायजा

हनुमानगढ़, 17 मई। अबोहर बाइपास पर स्थित डिस्ट्रिक्ट पार्क में शहीद स्मारक का निर्माण भी किया जाएगा। इसको लेकर डिस्ट्रिक्ट पार्क के उत्तरी पश्चिमी कोने में जमीन छोड़ी गई है। लेकिन पिछले दिनों जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने जब डिस्ट्रिक्ट पार्क का मुआयना किया तो जिला कलक्टर ने पार्क के अंदर शहीद स्मारक नहीं बनाकर पार्क से बाहर की साइड में कॉर्नर पर शहीद स्मारक बनाने को लेकर दिशा निर्देश दिए थे। इसी को लेकर एडीएम श्री अशोक कुमार असीजा ने शुक्रवार सुबह नगर परिषद के अधिशाषी अभियंता श्री सुभाष बंसल के साथ डिस्ट्रिक्ट पार्क का निरीक्षण किया। इस दौरान एडीएम ने पार्क के बाहर की जमीन का सर्वे करने के निर्देश नगर परिषद अधिकारियों को दिए। एडीएम ने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देशानुसार नगर परिषद अधिकारियों को जमीन का सर्वे करने के निर्देश दिए गए हैं। सर्वे होने के बाद डीपीआर बना कर जल्द ही शहीद स्मारक बनाया जाएगा। गौरतलब है कि अमृत योजना के अंतर्गत बनाए गए डिस्ट्रिक्ट पार्क की 238 लाख की लागत के अंतर्गत ही इस शहीद स्मारक का निर्माण किया जाना है।

Top News