इमरान खान ने कहा, भारत के साथ रिश्ता ठीक होने के बाद दिखेगी हमारी आर्थिक क्षमता

दावोस आर्थिक बदहाली के शिकार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि जब भारत के साथ उनके देश का रिश्ता सामान्य हो जाएगा तब दुनिया को पाक के सही आर्थिक क्षमता का अहसास होगा। वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम (WEF) में पाकिस्तान के पीएम ने यह भी कहा कि शांति और स्थिरता के बिना आर्थिक विकास संभव नहीं है। इमरान खान ने कहा, 'दुर्भाग्यपूर्ण है कि भारत के साथ हमारे संबंध अच्छे नहीं हैं, लेकिन जब ये सामान्य होंगे तो दुनिया को पाकिस्तान की रणनीतिक आर्थिक क्षमता के बारे में पता चलेगा' WEF में विशेष संबोधन में इमरान खान ने कहा कि वह पाकिस्तान को एक कल्याणकारी राज्य बनाना चाहते हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि जब तक शांति और स्थिरता नहीं होगी आर्थिक विकास संभव नहीं है। खान ने कहा कि पाकिस्तान ने दूसरे देशों के साथ सिर्फ शांति के लिए पार्टनरशिप की है और उन्होंने इसका उदाहरण अमेरिका के साथ रिश्ते का दिया। इमरान खान ने कहा, 'मेरी उम्र पाकिस्तान के बराबर है। पाकिस्तान मेरे पैदा होने से सिर्फ 5 साल पहले बना। मैं इस देश के साथ बड़ा हुआ हूं। हमारे संस्थापक पाकिस्तान को एक इस्लामिक कल्याणकारी राज्य बनाना चाहते थे। एक किशोर के रूप में मैं नहीं जानता था कि कल्याणकारी राज्य का क्या मतलब है। इंग्लैंड जाने के बाद ही मुझे यह पता चला। तब मैंने फैसला किया कि यदि मुझे कभी मौका मिला तो मैं पाकिस्तान को कल्याणकारी राज्य बनाऊंगा। यह मेरा विजन है।'

Top News