गोलूवाला सीएचसी में एसडीएम-डॉक्टर विवाद का हुआ सम्मानजनक पटाक्षेप

जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने मध्यस्ता कर दोनों पक्षों के बीच करवाया समझौता हनुमानगढ़, 17 जनवरी। गोलूवाला सीएचसी मेें एसडीएम और डॉक्टर के बीच हुए विवाद का सम्मानजनक पटाक्षेप हो गया है। जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने प्रशासनिक कौशल का परिचय देते हुए दोनों पक्षों को अपने चौंबर में बुलाकर समझौता करवाया। एसडीएम सुश्री प्रियंका ने कहा कि वो डॉक्टरी पेशे का सम्मान करती है। उनकी बहन भी डॉक्टर है। मेरा इरादा किसी की भावना को ठेस पहुंचाना नहीं था। डॉक्टर्स एसोसिएशन आईएमए और अरीस्दा ने इस पर अपना विरोध छोड़कर मामले को वहीं खत्म करने का एलान किया। जिला कलक्टर के द्वारा सौहार्दपूर्ण माहौल में करवाए गए इस समझौते की जिले भर में प्रशंसा हुई। समझौते के दौरान जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन के अलावा आईएमए के जिला अध्यक्ष डॉ निशांत बत्रा, डीआईजी स्टांप श्री भवानी सिंह पंवार, अरीसदा के जिला अध्यक्ष डॉ हरि ओम बंसल, महासचिव डॉ धर्मेन्द्र रोझ, पूर्व अध्यक्ष डॉ रवि शंकर शर्मा, डॉ चंद्र मोहन ढालिया, पीएमओ डॉ एमपी शर्मा, सीएमएचओ डॉ अरूण चमडि़या, एसडीएम हनुमानगढ़ श्री कपिल यादव, एसडीएम पीलीबंगा सुश्री प्रियंका, सीएचसी गोलूवाला इंचार्ज डॉ नरेन्द्र बिश्नोई और सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी श्री सुरेश बिश्नोई मौजूद रहे।

Top News