taaja khabar..CJI को वकीलों का पत्र, मोदी बोले-धमकाना कांग्रेस की संस्कृति:600 वकीलों ने चीफ जस्टिस से कहा- न्यायपालिका खतरे में है, दबाव से बचाना होगा ..अरविंद केजरीवाल की बढ़ी ED रिमांड, कोर्ट में सीएम ने खुद दी दलीलें..लोकसभा चुनाव लड़ेंगे फिल्म स्टार गोविंदा? एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल..केजरीवाल को CM पद से हटाने वाली याचिका खारिज, जानें दिल्ली HC ने क्या कहा..प्रकाश आंबेडकर ने संजय राउत पर बोला हमला, बोले- 'आपने पीठ में छुरा घोंपने का काम किया'..रक्षामंत्री बोले- सरकार अग्निवीर योजना में बदलाव को तैयार:सेना को युवाओं की जरूरत; कांग्रेस ने इसे चुनावी मुद्दा बनाया, कहा- ये यूथ से धोखा..

जिला अस्पताल में 12 लाख की लागत से होगा सीआरएम मशीन की खरीद, अस्थि संबंधी ऑपरेशन होंगे आसान

जिला कलक्टर की अध्यक्षता में हुई आरएमआरएस की बैठक में लिया गया निर्णय महीने भर बाद जिला अस्पताल में शुरू हो जाएगी बर्न यूनिट हनुमानगढ़, 15 जनवरी। जिला अस्पताल में करीब 12 लाख की लागत से सीआरएम मशीन और बेट्री ऑपरेटेड ड्रिल मशीन की खरीद की जाएगी। इसके अलावा करीब 5 लाख की लागत से ऑपरेशन थियेटर के लिए स्मॉल साइज वेंटीलेटर की खरीद भी की जाएगी। ये निर्णय बुधवार को जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन की अध्यक्षता में हुई राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसाइटी की बैठक में लिया गया। जिला कलक्टर चौंबर में हुई इस बैठक में इसके अलावा भी कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में जिला अस्पताल में आयोजित होने वाली चौथी सर्जीकल लाइव कॉन्फ्रेंस के लिए 4 लाख रूपए बजट के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई। जिसमें रोगियों के ऑपरेशन के लिए आवश्यक उपकरण क्रय करने के साथ साथ बाहर से आए चिकित्सकों के ट्रांसपोर्टेशन, ठहरने इत्यादि की व्यवस्था की जाएगी। बैठक में पीएमओ डॉ एम पी शर्मा ने बताया कि जिला अस्पताल में आगामी एक महीने में बर्न यूनिट वार्डों के नवनिर्माण के बाद शुरू कर दी जाएगी। इसी तरह आगामी करीब महीने भर में ही नई एमसीएच विंग भी प्रारंभ कर दी जाएगी। उसमें बड़े ट्रांसफार्मर और जनरेटर लगाने का कार्य जयपुर स्तर से होना बाकि है। चिकित्सालय में स्वाइन फ्लू वार्ड शुरू करने को लेकर सीएमएचओ कार्यालय से स्टॉफ मिलने पर शुरू कर दिया जाएगा। सीएमएचओ कार्यालय से 20 का स्टॉफ मांगा गया था। जिसमें से 8 का स्टॉफ ही वर्तमान में भेजा गया है। पीएमओ ने जिला चिकित्सालय के बाहर ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार को लेकर कहा तो जिला कलक्टर ने नगर परिषद और ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों को इस बाबत आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक में चिकित्सालय में आयोजित हुई तृतीय लाइव कॉन्फ्रेंस के सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर खर्च हुए 19 हजार 465 रूपए का अनुमोदन किया गया। साथ ही पीएमओ कार्यालय में पार्टिशन करने, फर्नीचर क्रय करने इत्यादि रिनोवेशन पर खर्च हुए करीब 2 लाख रूपए का भी अनुमोदन किया गया। बैठक में सर्जीकल हारमोनिक स्कालपल क्रय का भी अनुमोदन किया गया। बैठक में इस बात को लेकर चर्चा भी हुई कि प्राइवेट अस्पताल में बिना बच्चों के डॉक्टर्स के सिजेरियन ऑपरेशन कर दिए जाते हैं और स्थित बिगड़ने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया जाता है। लिहाजा प्राइवेट अस्पताल में जहां भी सिजेरियन ऑपरेशन हों वहां पिडिट्रिशियन डॉक्टर हो, ये तय किया जाए। आरसीएचओ डॉ विक्रम सिंह को सभी गर्भवती महिलाओं की एएनसी करने को लेकर निर्देशित किया गया। बैठक में जिला कलक्टर ने जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं का भी रिव्यू किया। पीएमओ ने बताया कि जिला अस्पताल में होने वाली मृत्यु को लेकर प्रत्येक 15 दिन में रिव्यू किया जाता है। बैठक में जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन के अलावा टीओ श्री सुनील ढाका, पीएमओ डॉ एमपी शर्मा,पीआरओ श्री सुरेश बिश्नोई, एसई पीडब्ल्यूडी श्री गुरनाम सिंह, एसई बिजली श्री मांगीलाल बिश्नोई, मेडिकल ज्यूरिस्ट डॉ शंकर शर्मा, नगर परिषद अधिशाषी अभियंता श्री सुभाष बंसल समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Top News