स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव करवाना हमारी जिम्मेदारी- श्री जाकिर हुसैन

पंचायत आम चुनाव द्वितीय चरण के प्रथम प्रशिक्षण कार्यक्रम में बोले जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जाकिर हुसैन द्वितीय चरण में होने वाले चुनाव को लेकर तैयारियों का जिला निर्वाचन अधिकारी ने लिया जायजा टिब्बी और रावतसर में होने वाले चुनाव को लेकर कार्मिकों का हुआ प्रथम प्रशिक्षण जंक्शन बाइपास पर केन्द्रीय विद्यालय में हुआ प्रथम प्रशिक्षण हनुमानगढ़, 15 जनवरी। पंचायत आम चुनाव 2020 के द्वितीय चरण में टिब्बी और रावतसर तहसीलों में होने वाले पंच, सरपंच चुनाव को लेकर कार्मिकों का प्रथम प्रशिक्षण बुधवार को जंक्शन में अबोहर बाइपास पर स्थित केन्द्रीय विद्यालय परिसर में हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जाकिर हुसैन ने कहा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव संपन्न करवाना हमारी जिम्मेदारी है। आप सब अनुभवी कार्मिक हैं। ऐसी कोई समस्या नहीं है जिसका हल संभव नहीं। समस्या आने पर प्रशासन की पूरी टीम आपकी सहायता करने के लिए तैयार है। बिना किसी के दबाव में आए निष्पक्ष और साफ सुथरा चुनाव संपन्न करवाएं। प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद जिला कलक्टर ने अलग अलग कमरों में दी जा रही मतपेटी और ईवीएम की दी जा रही जानकारी का निरीक्षण किया। चुनाव प्रशिक्षण प्रभारी और राजस्व अपील अधिकारी श्री आशाराम डूडी ने बताया कि पंचायत आम चुनाव के द्वितीय चरण के अंतर्गत टिब्बी और रावतसर में पंच, सरपंच का चुनाव 22 जनवरी को होगा। इसको लेकर बुधवार को 116 रिटर्निंग अधिकारियों, 338 मतदान अधिकारी (पीठासीन अधिकारी) और 442 सहायक मतदान अधिकारी प्रथम का प्रथम प्रशिक्षण हुआ। इस दौरान ईवीएम, मतपेटी और सामान्य व्यस्थाओं की जानकारी 30 मास्टर ट्रेनर के द्वारा सभी कार्मिकों को दी गई। अब द्वितीय और अंतिम प्रशिक्षण कार्मिकों के रवानगी के दौरान 21 जनवरी को सुबह साढे नौ बजे जंक्शन में अबोहर बाइपास स्थित पोलिटेक्निक कॉलेज परिसर में दिया जाएगा। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जाकिर हुसैन के अलावा राजस्व अपील अधिकारी और प्रशिक्षण प्रकोष्ठ प्रभारी श्री आशाराम डूडी, पीआरओ श्री सुरेश बिश्नोई, प्रशिक्षु आरएएस श्रीमती शिवा चौधरी, जीएम डीआईसी श्रीमती आकाशदीप सिद्दू, नगर परिषद के अधिशाषी अभियंता श्री सुभाष बंसल, राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री एमपी सिंह, जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री चौन सिंह समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Top News