taaja khabar..CJI को वकीलों का पत्र, मोदी बोले-धमकाना कांग्रेस की संस्कृति:600 वकीलों ने चीफ जस्टिस से कहा- न्यायपालिका खतरे में है, दबाव से बचाना होगा ..अरविंद केजरीवाल की बढ़ी ED रिमांड, कोर्ट में सीएम ने खुद दी दलीलें..लोकसभा चुनाव लड़ेंगे फिल्म स्टार गोविंदा? एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल..केजरीवाल को CM पद से हटाने वाली याचिका खारिज, जानें दिल्ली HC ने क्या कहा..प्रकाश आंबेडकर ने संजय राउत पर बोला हमला, बोले- 'आपने पीठ में छुरा घोंपने का काम किया'..रक्षामंत्री बोले- सरकार अग्निवीर योजना में बदलाव को तैयार:सेना को युवाओं की जरूरत; कांग्रेस ने इसे चुनावी मुद्दा बनाया, कहा- ये यूथ से धोखा..

चुनाव प्रशिक्षण में नहीं पहुंचे तीन कार्मिकों को थमाया नोटिस

राष्ट्रीय कार्य के प्रति माना घोर लापरवाही तीन दिवस में मांगा जवाब, जवाब नहीं देने पर होगी कार्रवाई हनुमानगढ़, 10 जनवरी। पंचायत आम चुनाव 2020 के अंतर्गत शुक्रवार को हुई चुनाव ट्रेनिंग में नहीं पहुंचे तीन कार्मिकों को राष्ट्रीय कार्य के प्रति घोर लापरवाही मानते हुए नोटिस दिया गया है। उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री अशोक कुमार असीजा ने बताया कि जाखड़ांवाली के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्री रामेश्वर लाल, ढाबां के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के व्याख्याता श्री सुनील भादू, और पीलीबंगा की भागसर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के शारीरिक शिक्षक श्री भजन लाल को जंक्शन स्थित केन्द्रीय विद्यालय परिसर में आयोजित चुनाव प्रशिक्षण में शुक्रवार सुबह 10 बजे उपस्थित होना था लेकिन तीनों ही कार्मिक ट्रेनिंग में नहीं पहुंचे। लिहाजा जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर इनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने का निर्णय लिया गया है। तीनों को तीन दिवस में उपस्थित नहीं होने का कारण देना होगा। अन्यथा इनके विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 151 की धारा 134 के तहत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। श्री असीजा ने बताया कि श्री सुनील भादू और श्री भजन लाल को मतदान अधिकारी व रामेश्वर लाल को मतदान अधिकारी प्रथम नियुक्त किया गया था।

Top News