पल्स पोलियो अभियान का आगाज 19 जनवरी को

- नौनिहाल गटकेंगे दो बूंद जिंदगी की हनुमानगढ़। जिले में आगामी 19 जनवरी को पल्स पोलियो अभियान का आगाज होगा। इस टीकाकरण के महाअभियान में जिले के 2 लाख 65 हजार 331 नौनिहालों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। इसमें नवजात से लेकर 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अरूण कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम पल्स पोलियो अभियान का पहला चरण जिले में 19 जनवरी को शुरू होगा, जो 21 जनवरी तक चलेगा। टीकाकरण का समय प्रातः 9 से सायं 5 बजे तक रहेगा। पल्स पोलियो अभियान के पहले दिन 19 जनवरी रविवार को जिले में स्थापित किये गये 1105 बूथों पर बच्चों को खुराक पिलाई जायेगी। इसके बाद अगले दो दिन 21 जनवरी तक विभाग की ओर से गठित मोबाइल टीमें घर-घर जाकर खुराक से वचिंत नौनिहालों को पोलियो की खुराक पिलायेगी। उन्होंने बताया कि पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान को लेकर जिले में कुल 1105 टीकाकरण बूथ स्थापित किये जाएंगे, जिसमें 244 बूथ शहरी व 861 बूथ ग्रामीण क्षेत्र में बनाए जाएंगे। अभियान में कुल 4641 टीकाकर्मी अपनी सेवाएं देंगें और 221 सुपरवाइजर काम करेंगे। आरसीएचओ डॉ. विक्रम सिंह ने बताया कि प्रत्येक सैक्टर पर आईएलआर, डीपफ्रीजर, कोल्ड बॉक्स, वैक्सिन कैरियर तथा आइस पैक्स आदि पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहेंगे। 19 जनवरी को सभी बूथों पर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। साथ ही इसके बाद अगले दो दिन 20 व 21 जनवरी तक विभाग की ओर से गठित मोबाइल टीमें शहरी क्षेत्र में घर-घर व हाईरिस्क क्षेत्रों में जाकर खुराक से वचिंत नौनिहालों को पोलियो की खुराक पिलाएगी। इसमें ग्रामीण क्षेत्रों में दो दिन 20-21 जनवरी को खुराक से वंचित बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जायेगी।

Top News