नववर्ष पर लें शराब और तम्बाकू का सेवन नहीं करने का प्रण: जिला कलक्टर

- ’नए साल की शुरूआत, शराब नहीं दूध के साथ’ कार्यक्रम का आसयोजन हनुमानगढ़। जिला प्रशासन व चिकित्सा विभाग से संयुक्त प्रयास से 31 दिसम्बर को शाम 6 बजे बस स्टैण्ड के नजदीक जिला कलक्टर जाकिर हुसैन ने उपस्थित लोगों को गर्म दूध का वितरण कर ’नए साल की शुरूआत, शराब नहीं दूध के साथ’ कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत की। उन्होंने उपस्थितजनों से आग्रह किया कि वे हर तरह के नशों से दूर रहें। इस अवसर पर दूध की व्यवस्था जिला कैमिस्ट एसोसिएशन, हनुमानगढ़ की तरफ से की गई तथा दूध को गर्म करने एवं कार्यक्रम व्यवस्थित रखने का जिम्मा श्रीगंगानगर गंगमूल सरस डेयरी व ट्रेफिक पुलिस द्वारा किया गया। जिला कलक्टर जाकिर हुसैन ने उपस्थितजनों से नए साल को सात्विक तरीके से मनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि नए साल पर लोग शराब का सेवन करने के प्रयास में रहते हैं। हमारा यह सामाजिक दायित्व बनता है कि हम ऐसे नशों से दूर रहें और अपने आस-पास नशों का सेवन कर रहे लोगों को इसके लिए सचेत करते रहें। उन्होंने कहा कि चिकित्सा विभाग द्वारा शुरू किया गया यह प्रयास निःसंदेह ही स्वागतयोग्य है, अन्य लोगों को भी इससे प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि नए साल पर हम सब शराब और तम्बाकू का सेवन नहीं करने का प्रण लें। उन्होंने उपस्थित लोगों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी तथा शराब सहित विभिन्न नशों को छोड़ने के संदेश के साथ-साथ पर्यावरण की सुरक्षा करने और ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ‘ का भी आह्वान किया। बस स्टैण्ड पर दूध का वितरण करने के पश्चात् रेलवे स्टेशन पर भी दूध का वितरण किया गया। कार्यक्रम में सीएमएचओ डॉ. अरूण कुमार, पीएमओ डॉ. एमपी शर्मा, नगर परिषद् सभापति गणेशराज बंसल, नगर परिषद् आयुक्त शैलेन्द्र गोदारा, हनुमानगढ़ बीसीएमओ डॉ. ज्योति धींगड़ा, आईईसी-सीओ मनीष शर्मा, श्रीगंगानगर गंगमूल सरस डेयरी के एमडी पीके गोयल, जिला कैमिस्ट एसोसिएशन के महेन्द्र चौधरी, खजानचंद सहित समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यगण तथा बस स्टैण्ड के नजदीक स्थापित मेडिकल स्टोर संचालक उपस्थित थे।

Top News