मतदान सामग्री बैग हो रहे हैं तैयार, आलपिन, रबड़ बैंड से लेकर पोस्टर तक कुल 80 आइटम को अब तक बैग में किया गया है शामिल

जिले भर के लिए कुल 1450 बैग हो रहे हैं तैयार नोहर,भादरा और हनुमानगढ के बैग जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में, पीलीबंगा, संगरिया के आत्मा कार्यालय में हो रहे हैं तैयार हनुमानगढ़, 25 अप्रैल। लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर जिले में चुनावी तैयारियां चरम पर है। मतदान दलों को दिए जाने वाले मतदान सामग्री बैग सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय और आत्मा कार्यालय में तैयार किए जा रहे हैं। सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में तीन विधानसभा क्षेत्रों हनुमानगढ़, नोहर और भादरा विधानसभा क्षेत्रा के बैग तैयार किए जा रहे हैं। वहीं आत्मा कार्यालय में पीलीबंगा और संगरिया विधानसभा क्षेत्रा के बैग तैयार हो रहे हैं। सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में बैग तैयार कर रहे भादरा विधानसभा के इंचार्ज श्री मनोज कुमार ने बताया कि एक बैग में अभी तक 80 विभिन्न सामग्री डाली जा रही है। जिसमें आलपिन, ईवीएम के लिए धागा, सेलो टेप, रबर बैंड, रबर रिजेक्शन सील, ब्रास सील, मोमबत्ती, गोंद, स्टांप पैड, अमिट स्याही, कीलें, ट्विन धागा,स्टांप स्याही, चपड़ी, कार्बन पेपर, व्हाइट पेपर, डमी बैलेट, मूंज की रस्सी, सूतली, धातू की पत्ती, मेडिकल किट, खाली सिगरेट टीन, प्लास्टिक का डिब्बा, चॉक, समेत चुनाव समाप्ति के बाद वीवीपैट की बैटरी संबंधी दिशा निर्देश, मोक पोल हिंदी और अंग्रेजी में, लिफाफे , पोस्टर समेत 22 प्रकार के फॉर्म, 22 प्रकार के ही लिफाफे, 5 प्रकार के पोस्टर, 5 प्रकार के कार्ड इत्यादि कुल 80 विभिन्न सामग्री इसमें शामिल की गई है। अभी इस बैग में कुछ चीजें और भी शामिल की जानी है। मतदान सामग्री प्रकोष्ठ के आईओसी और जिला रसद अधिकारी श्री अरविंद जाखड़ ने बताया कि कुल 1450 बैग तैयार किए जा रहे हैं जिसमें से हनुमानगढ़ विधानसभा के लिए 258, नोहर के लिए 257, भादरा के लिए 249, पीलीबंगा के लिए 284 और संगरिया विधानसभा क्षेत्र के लिए कुल 228 बैग्स यानि कुल मतदान केन्द्र 1276 के हिसाब से उतने ही बैग तैयार किए जा रहे हैं इसके अलावा जोनल मजिस्ट्रेट के लिए 129, तहसील मुख्यालय प्रत्येक पर 5-5 यानि कुल 35 और स्टोर रिजर्व के तौर पर 10 बैग तैयार किए जा रहे हैं ।बैग को तैयार करने का कार्य अंतिम चरण में है।

Top News