विधि महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के साप्ताहिक विशेष शिविर का समापन

हनुमानगढ टाउन नेहरू मैमोरियल विधि महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का आज 26.12.2019 को समापन हुआ। इस कार्यक्रम की शुरूआत में महाविद्यालय निदेशक, अमित माहेश्वरी ने मुख्य अतिथि जाकिर हुसैन, कलेक्टर, हनुमानगढ़ का एवं महाविद्यालय प्रभारी प्राचार्य डाॅ0 के0बी0 ओझा ने विशेष अतिथि मुजफ्फर अली जोइया, सदस्य (बैच) प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट, किशोर न्याय बोर्ड, हनुमानगढ़ का पुष्प भेेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरूआत में राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई द्वितीय कें संयोजक डाॅ0 मो0 अजवर खान ने साप्ताहिक कार्यक्रम में हुई सभी गतिविधियों का विवरण प्रस्तुत किया। रिपोर्ट प्रस्तुत होने के बाद इस कार्यक्रम में स्वयंसेवकों द्वारा विभिन्न प्रस्तुतियाँ पेश की गई। जिनमें मुख्यतः निम्रता जैन के द्वारा बेटियों पर कविता, कुमारी मेघा के द्वारा माँ पर कविता, प्रियन्का के द्वारा देशभक्ति पर कविता, चन्द्रमुखी के द्वारा एकल नृत्य, मानविन्द्र एण्ड ग्रुप के द्वारा देशभक्ति नृत्य तथा अन्त में छात्रा अमन एण्ड ग्रुप के द्वारा ’’खेदन दे दिन’’ पर सामाजिक नाट्य प्रस्तुति पेश की गई। इस मौके पर कलेक्टर महोदय ने राष्ट्रीय सेवा योजना के साप्ताहिक विशेष शिविर के समापन समारोह की प्रशंसा करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना केन्द्र सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है जिसका उद्ेश्य स्वयंसेवकों के माध्यम से समाज में जागरूकता एवं जन-जाग्रति पैदा करना है।इस विधि महाविद्यालय के स्वयंसेवकों ने साप्ताहिक शिविर कार्यक्रम के माध्यम से जन-जाग्रति पैदा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जोकि सराहनीय है। विशेष अतिथि मुजफ्फर अली जोइया ने कहा कि मैं भी इसी महाविद्यालय में पढ़ कर इस पद पर पहुचाँ हूँ। मुझे इस महाविद्यालय में अतिथि के तौर पर बुलाने के लिए महाविद्यालय परिवार का धन्यवाद प्रकट करता हूँ तथा कामना करता हूँ कि यह महाविद्यालय शैक्षणिक क्षेत्र में नई उच्चाईयों को छूएंे। महाविद्यालय निदेशक ने बताया कि साप्ताहिक शिविर में स्वयंसेवकों ने बहुत ही सराहनीय कार्य किये है। अगले सत्र् में राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से और भी अच्छे प्रयास किए जाएगे, जिसकी मैं आशा करता हूँ। इस अवसर पर डाॅ0 ब्रजेश कुमार अग्रवाल, श्री आर0डी0 बंसल, श्री मनीष स्वामी, श्री कपिल देव, डीपीई, श्री कमलदीप सिंह बराड़, पुस्तकालय अध्यक्ष डाॅ0 रेशमा खान, श्रीमती नीरज तथा सभी स्वयंसेवक उपस्थित थे।

Top News