विधि महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के साप्ताहिक शिविर का छठा दिन

हनुमानगढ़ टाउन नेहरू मैमोरियल विधि महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के साप्ताहिक शिविर के छठवे दिन 25.12.2019 को प्रथम सत्र् में संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसका विषय ’’स्वास्थ्य के प्रति जागरूक’’ रखा गया। इस संगोष्ठी में मुख्य अतिथि एवं वक्ता के रूप में डाॅ0 धर्मेन्द्र कुमार, आयुुर्वेद चिकित्सक, गोलूवाला, हनुमानगढ़, कार्यक्रम अध्यक्ष, डाॅ0 के0बी0 ओझा, प्रभारी प्राचार्य, नेहरू मैमोरियल विधि महाविद्यालय तथा निदेशक श्री अमित माहेश्वरी, नेहरू मैमोरियल विधि महाविद्यालय उपस्थित हुए। मुख्य वक्ता का स्वागत राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई प्रथम संयोजक श्री मो0 इम रान ने किया। मुख्य वक्ता ने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि व्यायाम का हमारे जीवन में बहुत महत्व है, इसके बिना हम अच्छे स्वास्थ्य की कल्पना भी नही कर सकते। उन्होने यह भी बताया कि आज कल कौन कौन सी बिमारियाँ, किन किन कारणों से हो रही है, जैसा कि हद्धयघात, हाईपर्टेन्सन, कैन्सर, टीबी, अस्थमा आदि। उन्होने कहा कि बचाव ही सुरक्षा है। श्री अमित माहेश्वरी, निदेशक, नेहरू मैमोरियल विधि महाविद्यालय, हनुमानगढ़ टाउन ने मुख्य वक्ता का स्वागत करते हुए कहा कि अगर हमें स्वस्थ्य रहना है तो प्रकृति से छेड़छाड करना बन्द करना होगा एवं प्रकृति के महत्व को समझना होगा। डाॅ0 के0बी0 ओझा, प्रभारी प्राचार्य ने वक्ता का धन्यवाद करते हुए कहा कि ’’हेल्थ ईज वेल्थ’’ मनुष्य की सबसे बड़ी पून्जी उसका स्वास्थ्य है। स्वास्थ्य के बिना इस संसार में हर चीज अधूरी है। मंच का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई द्वितीय संयोजक डाॅ0 मो0 अजवर खान ने किया। कार्यक्रम के दूसरे सत्र् में स्वयं सेवकों ने सरकारी अस्पताल जाकर श्रमदान किया तथा मरीजों का हाल चाल पूछने के साथ उन्हे फल एवं बिस्किट भी वितरित किये। इस अवसर पर महाविद्यालय स्टाफ, छात्र संघ अध्यक्ष सुनील चाहर तथा सभी स्वयंसेवक उपस्थित थे।

Top News