taaja khabar..CJI को वकीलों का पत्र, मोदी बोले-धमकाना कांग्रेस की संस्कृति:600 वकीलों ने चीफ जस्टिस से कहा- न्यायपालिका खतरे में है, दबाव से बचाना होगा ..अरविंद केजरीवाल की बढ़ी ED रिमांड, कोर्ट में सीएम ने खुद दी दलीलें..लोकसभा चुनाव लड़ेंगे फिल्म स्टार गोविंदा? एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल..केजरीवाल को CM पद से हटाने वाली याचिका खारिज, जानें दिल्ली HC ने क्या कहा..प्रकाश आंबेडकर ने संजय राउत पर बोला हमला, बोले- 'आपने पीठ में छुरा घोंपने का काम किया'..रक्षामंत्री बोले- सरकार अग्निवीर योजना में बदलाव को तैयार:सेना को युवाओं की जरूरत; कांग्रेस ने इसे चुनावी मुद्दा बनाया, कहा- ये यूथ से धोखा..

पेंशनर दिवस पर किया दस सदस्यों का सम्मान

हनुमानगढ़ 17 दिसम्बर। कलेक्ट्रेट परिसर पेंशनर हाल में मंगलवार को पेंशनर दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम में जिले की उपशाखा पीलीबंगा ,रावतसर, नोहर, भादरा एवं संगरिया के 80 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुके सदस्यगण उपस्थित हुए। पेंशनर समाज द्वारा उपस्थित 10 सदस्यों का माल्यार्पण, शालओढा कर एवं धार्मिक पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगरपालिका सभापति श्री गणेशराज बंसल, कोषाधिकारी श्री सुनील ढाका एवं मुख्य बैंक अधिकारी द्वारा 80 वर्ष आयु के सभी सदस्यों को सम्मानित किया। वक्ताओं में पेंशनर समाज जिला अध्यक्ष श्री आर. एल. कक्कड़, कोषाधिकारी श्री रमेश दर्गन,पूर्व कोषाधिकारी श्री एस.एल. गुप्ता, सेवानिवृत्त आर.ए.एस श्री अशोक खत्राी ने सभा को संबोधित किया। पेेंन्शनर समाज द्वारा पेंशन भवन एवं वृद्ध भवन के निर्माण की मांग सभापति से की। जिसके उत्तर में नगर परिषद सभापति श्री गणेशराज बसंल ने आश्वस्त किया कि आपकी मांग को पूर्ण करने का प्रयास किया जाएगा। कार्यक्रम के समापन पर सभाध्यक्ष ने उपस्थित सदस्यों तथा अतिथि गणों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में मंच संचालन पेंशनर समाज उपाध्यक्ष श्री रमेश रहेजा ने किया।

Top News