धूमधाम से मनाई गई स्वामी विवेकानंद की 155 वीं जयंती बड़ी
हनुमानगढ़ 12 जनवरी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की 155 वीं जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद जी की संदेश यात्रा निकाली गई संदेश यात्रा को भाजपा युवा मोर्चा संभाग प्रभारी देवेंद्र पारीक, एबीवीपी जिला संयोजक विपिन सुथार, सह संयोजक दीपक कुकड़ द्वारा संयुक्त रुप से झंडी दिखाकर रवाना किया गया। शोभायात्रा में चिल्ड्रन स्कूल, स्वामी विवेकानंद स्कूल, आदर्श विद्या मंदिर स्कूल व लोहिया स्कूल के बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। शोभायात्रा में स्वामी विवेकानंद जी, भगतसिंह, सुभाष चंद्र बोस, चंद्रशेखर आजाद व हिंदू मुस्लिम भाई भाई की वेशभूषा में बच्चों ने झांकियों के माध्यम से लोगों को जागरुक किया। इस अवसर पर नगर मंत्री कपिल चौधरी, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य श्याम सिंह शेखावत, कुलदीप नरुका, विक्रम प्रधान, भाजपा युवा नेता में साहू, दीपक खाती, विकास गुप्ता, राजकुमार, पलविंदर, रूपसिंह, सुखप्रीत आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।