taaja khabar..CJI को वकीलों का पत्र, मोदी बोले-धमकाना कांग्रेस की संस्कृति:600 वकीलों ने चीफ जस्टिस से कहा- न्यायपालिका खतरे में है, दबाव से बचाना होगा ..अरविंद केजरीवाल की बढ़ी ED रिमांड, कोर्ट में सीएम ने खुद दी दलीलें..लोकसभा चुनाव लड़ेंगे फिल्म स्टार गोविंदा? एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल..केजरीवाल को CM पद से हटाने वाली याचिका खारिज, जानें दिल्ली HC ने क्या कहा..प्रकाश आंबेडकर ने संजय राउत पर बोला हमला, बोले- 'आपने पीठ में छुरा घोंपने का काम किया'..रक्षामंत्री बोले- सरकार अग्निवीर योजना में बदलाव को तैयार:सेना को युवाओं की जरूरत; कांग्रेस ने इसे चुनावी मुद्दा बनाया, कहा- ये यूथ से धोखा..

अभिनव साईकिल रैली का आयोजन --साईकिल चलाकर दिया स्वस्थ व स्वच्छ जीवन का संदेश

संगरिया. स्थानीय अभिनव संगरिया द्वारा फिट संगरिया मूवमेंट के तहत बुधवार को अभिनव साईकिल रैली का आयोजन किया गया। रैली तिरंगे झंडे की अगवानी में ऋषि आश्रम चौक से प्रारंभ होकर रैली वाटरवक्र्स रोड, शनि मंदिर रोड, मदर्स प्राईड रोड, मुख्य बाजार, गांधी चौक, शास्त्री मार्केट, अग्रसेन मार्केट, पुराना पोस्ट रोड होते हुए अभिनव पार्क में सम्पन्न हुई। रैली में साईकिल चलाओ-मत शरमाओ, साईकिल चलाओ-प्रदूषण हटाओ, साईकिल चलाओ-स्वास्थ्य बनाओ, फिट संगरिया-हिट संगरिया के नारे लगाकर स्वस्थ संगरिया, स्वच्छ संगरिया का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में एडीजे डॉ.नरेंद्र सिंह राठौड़, एसडीएम उम्मेद सिंह रतनू, तहसीलदार कुलदीप सिंह, सीबीईईओ सुरेंद्र मूंड, बीडीओ रामप्रताप गोदारा, सीआई इंद्रकुमार वर्मा, ईओ सत्यनारायण स्वामी, एईएन रामलाल मित्तल, व्यापार मंडल के अध्यक्ष मोहन जैन, लोक अभियोजक हनुमानगढ पुष्पेंद्र सिंह, प्रधानाचार्य एसके मुरारी, फिट हनुमानगढ कार्यक्रम के अमित माहेश्वरी, अजय गर्ग, मधुसूदन, नशा मुक्ति केंद्र के दलीप सिंह शेखावत, कांग्रेस के पूर्व जिला उपाध्यक्ष चंद्रपाल भोबिया, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष अशोक जैन, पूर्व पालिकाध्यक्ष हेमराज गोदारा, आशीष छाबड़ा, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष चरणदास गर्ग, युवा मोर्चा अध्यक्ष सोनू जिंदल, गायत्री परिवार के पूर्ण गोस्वामी, नरोतम गर्ग, स्वयंसेवी शिक्षण संस्था संघ के पुरुषोतम मिढा व गुरुदत्त थोरी, आनंद गोस्वामी, सतीश गुम्बर, हंसराज नामसोत, बृजेश योगी, गणेश महोत्सव संस्था के सचिव संजीव मुंजाल, भारत विकास परिषद के पूर्व अध्यक्ष संजय जिंदल, सचिव राजेंद्र राजपूत, पूर्व पार्षद लखन करवा, श्रीनारायण अन्न जल सेवा समिति के मुंशीराम मदान, पीर सेवा समिति के जोनी गोयल, मिस्त्री मार्केट प्रधान राज किंगरा, रामचंद्र मुंवाल, ओमप्रकाश शर्मा, संदीप गोदारा, प्रधानाध्यापक अमीचंद गोदारा, टीसी हांडा, सुभाष बिश्रोई, मदन स्वामी, महावीर शर्मा, पूर्ण मिढा, प्रधानाचार्य जयपाल सिंह, सोम सेन, पेंशनर समाज के नरेश बेनीवाल, दवा विके्रेता संघ के सुभाष मित्तल व पवन सोनी, पवन ग्रोवर, एडवोकेट मनेश गोदारा, सोहन लाल शर्मा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक व अभिनव संगरिया कार्यकर्ता उपस्थित रहे। रैली के पश्चात अभिनव पार्क में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। अभिनव पार्क में आयोजित संगोष्ठी में वक्ताओं ने अभिनव संगरिया के कार्यकर्ताओं की इस कार्यक्रम के निरंतर आयोजन के लिए सराहना की। अभिनव कार्यकर्ताओं द्वारा संगठन की शुरुआत से अभी तक के कार्यो के बारे में बताया।

Top News