एनएमपीजी कॉलेज में मुख्यमंत्री युवा कौशल योजना के तहत डेमो और काउन्सलिंग कार्यक्रम आयोजित

हनुमानगढ, 10 दिसम्बर। राजकीय नेहरू मेमोरियल महाविद्यालय हनुमानगढ़ में मंगलवार को मुख्यमंत्री युवा कौशल योजनान्तर्गत राजस्थान कौषल एवं आजीविका विकास निगम के तत्वाधान में महाविद्यालय में डेमो और काउन्सलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आरएसएलडीसी जिला समन्वयक श्री विवेक शर्मा ने बताया कि डेमो कक्षाएं और काउन्सलिंग कार्यक्रम प्राचार्य, डॉ. नरेन्द्र सिंह भांभू की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। प्राचार्य डॉ. नरेन्द्र सिंह भांभू ने विद्यार्थियों को सम्बोधित कर बताया कि योजना मुख्यमंत्री द्वारा हाल ही में एक अभिनव कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रारम्भ की गई है। इस योजना का उद्देष्य विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनाकर स्वरोजगार हेतु प्रेरित करना है, जिससे देश में रोजगार के अवसर ज्यादा से ज्यादा सृजित हो एवं विद्यार्थियों की विकास में भागीदारी सुनिष्चित हो सके। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय एंव अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर कौशल दक्षता के माध्यम से इन कोर्सों में भाग लेकर युवा पीढि़ अधिकाधिक संख्या में लाभान्वित हो सके। फलस्वरूप देश और समाज में नये आयाम स्थापित किए जा सकें।नोडल अधिकारी डॉ. श्यामवीर सिंह ने बताया कि महाविद्यालय में इस कोर्सेज में भाग लेने वाले छात्र व्याख्यान के दौरान आने वाली समस्याओं को उचित मंच पर उठाकर सम्बन्धित प्रभारी या मुझसे अपनी समस्याओं को साझा कर सकते हैं, जिससे विद्यार्थी ज्यादा से ज्यादा इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। एबीएसटी सह-आचार्य डॉ. एन.के.शर्मा ने बताया कि योजना के अन्तर्गत लाभ उठाने के लिए विद्यार्थियों को नियमित रूप से राज्य सरकार द्वारा संचालित कोर्सेज इंग्लिष स्पोकिंग तथा डाटा एन्ट्री कोर्सेज में भाग लेना चाहिए और अपने संयमित व्यवहार एवं आचरण को अपनाते हुए कोर्सेज की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।सह-आचार्य ईएएफएम डॉ. विनोद कुमार जांगिड़ नेे छात्रों को उद्बोधित करते हुए कहा कि युवा पीढी को ज्यादा से ज्यादा कौषल विकास कार्यक्रमों में भाग लेकर स्वरोजगार के अवसर प्राप्त करने चाहिए, जिससे आने वाले समय में बेरोजगारी की हालात से लड़ा जा सके। इस अवसर पर लगभग 130 विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Top News