राजस्थान की पहली साइकिल लेन बनाने को लेकर हुई बैठक

एडीएम श्री अशोक असीजा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में हुई बैठक नगर परिषद और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को फिजीबिलिटी चौक करने को दिए गए निर्देश हनुमानगढ़, 9 दिसंबर। यूरोपीय देशों की तर्ज पर राजस्थान की पहली साइकिल लेन बनाने को लेकर सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट में बैठक हुई। एडीएम श्री अशोक कुमार असीजा की अध्यक्षता में उनके चौंबर में हुई बैठक में ये निर्णय लिया गया कि सबसे पहले तो नगर परिषद और पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर जंक्शन और टाउन में उन सड़कों की फिजीबिलिटी चौक करे जिन में साइकिल लेन बनाई जा सकती है। बैठक में सिविल सोसाइटी के श्री अमित माहेश्वरी और एडवोकेट श्री पुष्पेन्द्र शेखावत ने सुझाव दिया कि जंक्शन में लाल चौक से करणी चौक तक और वहां से चूना फाटक, सतीपुरा फाटक होते हुए बाइपास से टाउन तक साइकिल लेन को बनाया जा सकता है। टाउन में राजवी पैलेस के सामने हिसारिया हॉस्पिटल से होते हुए गौरव पथ तक उसे आगे ले जाया जा सकता है।बैठक में चर्चा हुई कि साइकिल लेन करीब 6 फीट चौड़ी हो और उसमें कार या अन्य बड़ा वाहन ना जा पाए उसको लेकर रोड़ की एंट्री पोइंट पर एंगल लगा दिए जाएं। साथ ही साइकिल लेन पर कोई दूसरा वाहन ना आ पाए इसको लेकर मुख्य सड़क और साइकिल लेन के बीच एक से डेढ़ फीट के डिवाइडर की भी आवश्यकता रहेगी। नगर परिषद कमीश्नर श्री शैलेन्द्र गोदारा ने बताया किजंक्शन में लाल चौक से करणी चौक तक की सड़क का निर्माण जल्द ही शुरू होने वाला है। इसी सड़क में साइकिल लेन बनाने को लेकर फिजीबिलिटी चौक कर ली जाएगी। कोशिश यही रहेगी कि इस सड़क से साइकिल लेन का निर्माण जिले में शुरू हो जाए। बैठक में ये भी तय हुआ कि जिला कलक्टर की अध्यक्षता में जल्द ही जिला यातायात सलाहकार समिति की बैठक बुलाकर साइकिल लेन फाइनल होने पर प्लान को अप्रूव करवा कर जल्द आगे की कार्रवाई की जाएगी। यातायात सलाहकार समिति में नगर परिषद सभापति श्री गणेशराज बंसल को भी आमंत्रित किया जाएगा। बैठक में एडीएम श्री अशोक कुमार असीजा,एडीश्नल एसपी श्री जस्साराम बोस, एसडीएम श्री कपिल यादव, पीआरओ श्री सुरेश बिश्नोई, पीएमओ डॉ एमपी शर्मा, नगर परिषद कमीश्नर श्री शैलेन्द्र गोदारा,एसई पीडब्ल्यूडी श्री गुरनाम सिंह, सिविल सोसाइटी के श्री अमित माहेश्वरी,अभियोजन अधिकारी श्री पुष्पेन्द्र शेखावत, श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय के श्री बाबूलाल जुनेजा,एडवोकेट श्री मनजिंदर लेघा, साइकलिस्ट श्री पंकज कुमार, श्री अजय गर्ग उपस्थित थे।

Top News