taaja khabar..लुधियाना से आप के कैंडिडेट सुशील कुमार रिंकू बीजेपी में शामिल, एक विधायक भी बने भाजपाई..चुनाव आयोग ने सुप्रिया श्रीनेत और दिलीप घोष को जारी किया नोटिस, महिलाओं पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी..राजस्थान के लिए भाजपा के स्टार प्रचारक की लिस्ट जारी:पीएम मोदी समेत 10 केंद्रीय मंत्री उतरेंगे चुनावी मैदान में; इनमें 5 सीएम, राजे, राठौड़ और पूनिया भी शामिल..दिल्ली हाई कोर्ट से सीएम केजरीवाल को राहत नहीं, अगली सुनवाई 3 अप्रैल को होगी

पेंशनर्स एवं पारिवारिक पेंशनर्स के पेंशन संशोधन का कार्य 31तक

हनुमानगढ़, 6 दिसम्बर। पेंशनर्स एवं पारिवारिक पेंशनर्स के पेंशन संशोधन का कार्य 31 दिसम्बर तक किया जाएगा। जिला कोषाधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार के आदेशानुसार प्री0 2016 के पेंशनर्स एवं पारिवारिक पेंशनर्स के पेंशन संशोधन का कार्य 31 दिसम्बर तक किया जाएगा। उन्होने जिले के उन पेंशनर्स(1जनवरी 1991से 31 दिसम्बर 2015 के बीच सेवानिवृत) को जिन्होंने अभी तक पेंशन संशोधन हेतु आवेदन नहीं किया है, उन्हें सूचित कर अपना आवेदन पत्रा निर्धारित प्रारूप मे पूर्णरूप से भरकर जिला कोषालय हनुमानगढ को अविलम्ब भिजवाने को कहा है। साथही पेंशनर्स एवं पारिवारिक पेंशनर्स को अपने आवेदन पत्रा के साथ अपना आधार नम्बर आवश्यक रूप से अंकित करने को कहा है ताकि पेंशन संशोधित के कार्य की स्वीकृति जारी की जा सके। जिला कोषाधिकारी ने पेंशनर्स समाज हनुमानगढ़ के जिलाध्यक्ष को अपने स्तर पर प्री0 2016 के आवेदन करने से बकाया पेंशनर्स से आवेदन पत्रा भरवाकर कोष कार्यालय में प्रस्तुत करवाने को कहा है जिससे समय रहते संबंधित को पेंशन संशोधित की जाकर राहत प्रदान की जा सके।

Top News