taaja khabar..CJI को वकीलों का पत्र, मोदी बोले-धमकाना कांग्रेस की संस्कृति:600 वकीलों ने चीफ जस्टिस से कहा- न्यायपालिका खतरे में है, दबाव से बचाना होगा ..अरविंद केजरीवाल की बढ़ी ED रिमांड, कोर्ट में सीएम ने खुद दी दलीलें..लोकसभा चुनाव लड़ेंगे फिल्म स्टार गोविंदा? एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल..केजरीवाल को CM पद से हटाने वाली याचिका खारिज, जानें दिल्ली HC ने क्या कहा..प्रकाश आंबेडकर ने संजय राउत पर बोला हमला, बोले- 'आपने पीठ में छुरा घोंपने का काम किया'..रक्षामंत्री बोले- सरकार अग्निवीर योजना में बदलाव को तैयार:सेना को युवाओं की जरूरत; कांग्रेस ने इसे चुनावी मुद्दा बनाया, कहा- ये यूथ से धोखा..

महात्मा गांधी आदर्श गांव के रूप में चयनित रोड़ांवाली में अगले पांच सालों तक होगा समग्र विकास

रोड़ांवाली ग्राम पंचायत का महात्मा गांधी आदर्श गांव के रूप में चयन होने पर कार्यशाला और ग्राम सभा का हुआ आयोजन हनुमानगढ़, 6 दिसंबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर जिले के रोड़ांवाली ग्राम पंचायत का महात्मा गांधी आदर्श गांव के रूप में चयन किया गया है। शुक्रवार को रोड़ांवाली ग्राम पंचायत में इसको लेकर आमुखीकरण कार्यशाला और ग्राम सभा का आयोजन किया गया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने रोड़ांवाली गांव के महात्मा गांधी आदर्श गांव के रूप में चयन को लेकर गांव वालों को बधाई देते हुए कहा कि अब पांच साल गांव का समग्र विकास होगा। जिसका फायदा गांव के सभी लोगों को मिलेगा। सरकार के विभिन्न विभाग गांव के लिए पांच साल के लिए कार्य योजना बनाएंगे और उस पर कार्य किया जाएगा। गांव के लोग भी इसमें पूरा सहयोग करें और इसका पूरा लाभ उठाएं । सीईओ जिला परिषद श्री परशुराम धानका ने बताया कि इस योजना के पदेन संरक्षक जिला कलक्टर है और सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को सह संरक्षक बनाया गया है। वहीं एसडीएम और बीडीओ को उपसंरक्षक बनाया गया है। इस योजना के ओआईसी जिला परिषद सीईओ होंगे। सीईओ ने मुख्यमंत्री का आभार प्रकट करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी ने गांधीजी की 150 वीं जयंती पर सभी जिलों में एक-एक गांव का विकास महात्मा गांधी आदर्श गांव के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए हैं। उससे संबंधित गांव को बहुत फायदा मिलेगा। महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति हनुमानगढ़ के संयोजक श्री श्रवण तंवर ने कहा कि गांव का सलेक्शन बहुत अच्छा किया गया है। इस गांव में अलग अलग संप्रदाय के लोग भाईचारे के साथ रहते हैं। गांधी जी की शिक्षा के अनुरूप इस गांव का चयन हुआ है।आदर्श गांव से जो फायदा मिलेगा। उनमें 17 बिंदु है। जिला कलक्टर के नेतृत्व में रोजगार समेत विभिन्न कार्य होंगे। महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के सह संयोजक तरूण विजय ने कहा कि विधायक चौधरी विनोद कुमार, जिला कलक्टर और सीईओ जिला परिषद ने रोड़ावाली गांव का महात्मा गांधी आदर्श गांव के रूप में चयन करने पर आभार जताते हुए कहा कि गांव में अब अगले पांच साल तक सतत विकास हो सकेगा। सांप्रदायिक सद्भाव वाले इस गांव के लोगों को इसका भरपूर फायदा मिलेगा। इससे पहले जिला प्रशासन की विभिन्न अधिकारियों ने अपने अपने विभाग के जरिए होने वाले फायदों के बारे में विस्तार से बताया। जिसमें राजीविका के डीपीएम श्री देशराज बिश्नोई ने राजीविका को लेकर स्वयं सहायता समूह इत्यादि के बारे में विस्तार से बताते हुए आमजन को इसके जरिए आर्थिक सुदृढीकरण की बात कही। महिला एवं बाल विकास के उपनिदेशक श्री प्रवेश सोलंकी ने आंगनबाड़ी केन्द्रों के सुदृढिकरण और योजनाओं के बारे में बताया। कृषि विभाग के उपनिदेशक श्री दानाराम गोदारा और बीसीएमएचओ डॉ ज्योति धींगड़ा ने भी अपने अपने विभाग के जरिए यहां होने वाले कार्यों के बारे में बताया। आखिर में सरपंच श्रीमती निर्मला डोटासरा ने आभार व्यक्त किया। मंच संचालन श्री सुभाष मकड़ ने किया। इस अवसर पर जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन के अलावा सीईओ जिला परिषद श्री परशुराम धानका, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के संयोजक श्री श्रवण तंवर और सह संयोजक श्री तरूण विजय, एसडीएम हनुमानगढ़ श्री कपिल यादव, पीआरओ श्री सुरेश बिश्नोई, कृषि विभाग के उपनिदेशक श्री दानाराम,एसई पीडब्ल्यूडी श्री गुरनाम सिंह, राजीविका के डीपीएम श्री देशराज, उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास श्री प्रवेश सोलंकी, डीईओ माध्यमिक श्री हंसराज समेत विभिन्न विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी, गांव के गणमान्य लोगों में पूर्व सरपंच श्री नूरनबी,श्री नरेन्द्र डोटासरा,श्री हजारी रेवाड़ श्री अमीन भाटी समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे। --------

Top News