दिव्यांग विद्यार्थियों ने खेलों में दिखाया दम, चेहरे पर नजर आई चमक

वातावरण निर्माण कार्यक्रम के अंतर्गत किया गया खेलों का आयोजन हनुमानगढ़, 2 दिसंबर। वातावरण निर्माण कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को विशेष आवश्यकता वाले बालक बालिकाओं के बीच खेल प्रतियोगिताओं का आोयजन किया गया। विभिन्न खेलों में हिस्सा लेने के बाद दिव्यांग विद्यार्थी खूब रोमांचित नजर आए। समग्र शिक्षा, प्रशासन और सामाजिक न्याय व अधिकारिता के संयुक्त तत्वाधान में जंक्शन के महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल परिसर में दो दिसवीय आयोजन करवाया जा रहा है। समग्र शिक्षा के अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक श्री कुलवंत सिंह ने बताया कि सोमवार को दौड, गुब्बारा फोड़ प्रतियोगिता, म्यूजिकल चेयर, एकल नृत्य, गायन इत्यादि की प्रतियोगिता हुई। जिसमें जिले से आए करीब 250 दिव्यांग विद्यार्थियों ने बढचढ़ कर हिस्सा लिया। मंगलवार को दूसरे और अंतिम दिन विश्व विकलांगता दिवस के अवसर पर सुबह 11 बजे दिव्यांग रैली का आयोजन किया जाएगा जो कैनाल कॉलोनी स्थित स्कूल परिसर से रवाना होकर तिलक सर्किल होते हुए सर्किट हाउस तक जाएगी। इसके बाद चित्रकला, पोस्टर समेत विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। दोपहर 1 बजे समापन कार्यक्रम में विधायक चौधरी विनोद कुमार, जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन, सभापति श्री गणेशराज बंसल, प्रधान श्री जयदेव भिडासरा समेत अन्य जनप्रतिनिधिगण और प्रशासनिक अधिकारी शामिल होकर विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे। श्री सिंह ने बताया कि वातावरण निर्माण कार्यक्रम का उद्देश्य दिव्यांग बच्चों को शारीरिक अक्षमता को कमजोरी ना मानते हुए ये महसूस करवाना है कि वेे भी आम बच्चों से कम नहीं है और । कार्यक्रम के तहत जिले भर से आए ढाई सौ दिव्यांग विद्यार्थियों के अलावा उनके साथ डेढ़ सौ परिजन और 50 अन्य लोगों समेत करीब 450 लोगों के लिए खाने, पीने और रहने की निशुल्क व्यवस्था की गई है। खेल के प्रथम दिन दिव्यांगों को देवेन्द्र झाझडिया समेत विभिन्न खेलों में चौंपियन रहे दिव्यांग खिलाडि़यों के बारे में जानकारी दी गई। जिन्होने देश का नाम रोशन किया। जिला परिषद सीईओ श्री परशुराम धानका ने कहा कि आप में वो सारी क्षमताएं हैं जो आम बच्चों मे ंहै।दिव्यांग बच्चों को पढाई के साथ अन्य गतिविधियों में भी हिस्सा लेने दें। उन्होने एक विदेशी कंपनी के बारे में जानकारी देते हुए बतााय कि दोनों हाथ और पैर नहीं होने के बावजूद एक दिव्यांग व्यक्ति 140 कंपनियों का मालिक है। ये रहे उपस्थित- जिला स्तरीय कार्यक्रम में सीईओ जिला परिषद श्री परशुराम धानका, सीडीईओ श्री तेजा सिंह गदराना, केन्द्रीय विद्यालय के प्रिसिंपल श्री , महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल के प्रिसिंपल श्री गुरमीत सिंह, एपीसी श्री सुरेन्द्र रोयल, श्री जितेन्द्र बटला, पीओ श्री हरलाल ढाका, पीओ श्रीमती विनिता पोटलिया, पीओ श्री रोहित ज्याणी, विशेष योग्यजन के साथ आए संदर्भ शिक्षक समेत विशेष योग्यजन के बच्चे उपस्थित थे।

Top News