taaja khabar..CJI को वकीलों का पत्र, मोदी बोले-धमकाना कांग्रेस की संस्कृति:600 वकीलों ने चीफ जस्टिस से कहा- न्यायपालिका खतरे में है, दबाव से बचाना होगा ..अरविंद केजरीवाल की बढ़ी ED रिमांड, कोर्ट में सीएम ने खुद दी दलीलें..लोकसभा चुनाव लड़ेंगे फिल्म स्टार गोविंदा? एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल..केजरीवाल को CM पद से हटाने वाली याचिका खारिज, जानें दिल्ली HC ने क्या कहा..प्रकाश आंबेडकर ने संजय राउत पर बोला हमला, बोले- 'आपने पीठ में छुरा घोंपने का काम किया'..रक्षामंत्री बोले- सरकार अग्निवीर योजना में बदलाव को तैयार:सेना को युवाओं की जरूरत; कांग्रेस ने इसे चुनावी मुद्दा बनाया, कहा- ये यूथ से धोखा..

पहली बार गर्भवती होने वाली प्रत्येक महिला को मिले प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ

प्रधामंत्री मातृ वंदना योजना की कार्यशाला में बोले महिला एवं बाल विकास के उपनिदेशक श्री प्रवेश सोलंकी सुरक्षित जननी, विकसित धारिणी की थीम पर मनाया जा रहा है प्रधानमंत्री मातृ वंदना सप्ताह हनुमानगढ़,2 दिसंबर। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत गत वर्ष की तरह इस बार भी मातृ वंदना सप्ताह दिनांक 2 दिसंबर से 8 दिसंबर 2019 तक मनाया जा रहा है। इसी कार्यक्रम क तहत सोमवार को मातृ वंदना सप्ताह के शुभारम्भ पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन टाउन जंक्शन रोड़ स्थित होटल ग्रीन वर्ल्ड होटल में आयोजित किया गया। उद्धाटन समारोह जिला स्तरीय सहायक विभागों के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में विभाग के उपनिदेशक प्रवेश कुमार सोलंकी द्वारा इस कार्यक्रम के तहत महत्वपूर्ण योजना के बारे तथा जिले में अब तक योजना में की गई प्रगति व सभी अधिकारियो व फील्ड कार्मिको को इस योजना का हर पात्र गर्भवती तक पहुँचाने का संकल्प दिलाया। उनके द्वारा आगामी 6 दिनों का प्लान भी सांझा किया गया जिसमें प्रत्येक परियोजना आंगनवाड़ी केंद्र पर समुदाय बैठक, गृह भेंट कर गर्भवती महिला व परिवार को योजना के बारे जानकारी देना, पोषण संबधी कार्यक्रम, मैराथन दौड़, प्रभात फेरी, दूसरी व तीसरी किस्त का लाभ लेने हेतु लाभार्थियों को प्रेरित करना, योजना संबधी फील्ड स्तर से आई समस्या का समाधान करना, लाभार्थी का जन्म प्रमाणपत्र बनवाने व बच्चे का टीकाकरण कराने में सहयोग करना,प्राप्त फार्म्स की परियोजना स्तर पर ऑनलाइन फीडिंग आदि कार्य इस सप्ताह के दौरान किये जायेंगे। श्री सोलंकी ने बताया कि योजना के आरंभ से अब तक व सप्ताह के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले परियोजना के बाल विकास परियोजना अधिकारी, महिला सुपरवाइजर,डाटा एंट्री ऑपरेटर व आंगनवाड़ी कार्मिको को पुरस्कार दिया जाएगा। उन्होेेने बताया कि सुरक्षित जननी, विकसित धारिणी की थीम पर यह सप्ताह मनाया जा रहा है। इस योजना के तहत 1 जनवरी 2017 के बाद ऐसी महिलाएं जी पहली बार गर्भवती हुई है को 5000 रुपये की नकद राशि प्रोत्साहन स्वरूप सरकार द्वारा सीधे उनके आधार से जुड़े बैंक खाते में हस्तान्तरित की जाएगी। पात्र महिलाये योजना का लाभ लेने हेतु अपने नजदीकी आंगनवाड़ी केंद्र पर संपर्क कर सकती है। योजना में मिलने वाले 5000 रुपये का लाभ पात्र महिलाये तीन किस्तो में प्राप्त कर सकती है। पहली किस्त 1000 रुपये का लाभ लेने हेतु पात्र गर्भवती महिला को योजना का फार्म के साथ साथ आवश्यक दस्तावेज जैसे ममता कार्ड, बैंक पास बुक, पति- पत्नी का आधार कार्ड की प्रति अपने नजदीकी आंगनवाड़ी केंद्र पर जमा कराने होंगे। इसी तरह दूसरी किस्त 2000 रुपये पात्र गर्भवती महिला कम से कम एक प्रसव पूर्व जांच करवाकर तथा गर्भधारण की दिनांक से छः माह बाद ममता कार्ड व पति पत्नी का आधार कार्ड की प्रति संलग्न कर फार्म भर नजदीकी आंगनवाड़ी केंद्र पर जमा करवाकर लाभ ले सकती है। इसी प्रकार तीसरी किस्त गर्भधारण के एक वर्ष बाद बच्चे जा जन्म प्रमाण-पत्र व बच्चे का साढे तीन माह का टीकाकरण करवाकर फार्म के साथ उक्त दोनों दस्तावेज, ममता कार्ड व पति पत्नी के आधार कार्ड की प्रति जमा कराकर लाभ ले सकते है। गर्भवती महिला इस योजना का लाभ लेने हेतु गर्भधारण दिनांक से आगामी 2 वर्ष तक ही पात्र होंगी। श्री सोलंकी ने बताया कि जिले से अभी तक योजना में कुल 29 हजार से ज्यादा लाभार्थियों को 11 करोड़ 33 लाख रुपये उनके बैंक खाते में भुगतान किया जा चुका है। हर पात्र गर्भवती महिला को इस योजना का लाभ मिल सके, इसी उद्देश्य हेतु मातृ वंदना सप्ताह मनाया जा रहा है। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विका विभाग के उपनिदेशक श्री प्रवेश सोलंकी के अलावा सभी महिला पर्यवेक्षक व अन्य विभागीय कार्मिक मौजूद थे।

Top News