संविधान दिवस के उपलक्ष्य में संगोष्ठी का आयोजन

हनुमानगढ़ टाऊन /नेहरू मैमोरियल विधि स्नातकोत्तर महाविद्यालय, हनुमानगढ़ टाऊन में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में आज एक दिवसीय शिविर का आयेाजन किया गया। जिसमे विधि के छात्र/छात्राओं को स्वच्छता अभियान के बारें मेें जानकारी प्रदान करना तथा संविधान दिवस मनाये जाने का कार्यक्रम रखा गया। इस शिविर के प्रथम सत्र् में श्री मो0 इमरान, संयोजक, प्रथम इकाई ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों को स्वच्छता अभियान के बारें में जागरूक किया तथा द्वितीय सत्र् संविधान दिवस के उपलक्ष्य में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी के अवसर पर मंच का संचालन डाॅ0 अजवर खान संयोजक द्वितीय इकाई के द्वारा किया गया। इस दिवस पर विधि प्रथम वर्ष की छात्रा राधिका बंसल ने संविधान के बारे में विस्तृत चर्चा की। विधि छात्र मानविन्द्र ने मौलिक कृतव्यों एवं कुलदीप ने संविधान द्वारा प्रदत मौलिक अधिकारों के बारें में प्रकाश डाला। डाॅ0 ब्रजेश अग्रवाल ने बताया कि हम संविधान दिवस क्यों मनाते है। श्री मनीष स्वामी ने संविधान के इतिहासिक तथ्यों के बारें में बताया। श्री आर0डी0 बंसल ने संविधान में प्रस्तावना की भूमिका एवं समानता के अधिकार को विस्तृतपूर्वक बताया। वरिष्ठ व्याख्याता डाॅ0 के0बी0 ओझा ने मौलिक कृतव्यों का पालन करने का आहावान किया। उन्होने आगे बाताया कि मौलिक कृतव्यों का पालन किए बिना किसी भी समाज की उन्नति नही हो सकती । अन्त में महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ0 मनोज कुमार जाखड़ द्वारा संविधान दिवस की महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि भारत सरकार द्वारा ने 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाये जाने का फैसला इसलिए लिया गया कि इसी दिन 26 नवंबर 1949 में संविधान को स्वीकार किया गया था और इसे 26 जनवरी 1950 से लागू किया गया था। इसी परिपेक्ष्य में संविधान दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर महाविद्यालय निदेशक श्री अमित महेश्वरी, डीपीई कमलदीप सिंह बराड़, छात्र संघ पदाधिकारी एवं छात्र/छात्राए उपस्थित थे।

Top News