आरएसीई कार्यक्रम के अन्तर्गत कॉलेज कम्यूनिटी कनैक्ट प्रोग्राम की हुई शुरूआत

हनुमानगढ़ 13 नवम्बर। हनुमानगढ़ टाउन स्थित राजकीय नेहरू मेमोरियल महाविद्यालय में आरएसीई कार्यक्रम के अन्तर्गत कॉलेज कम्यूनिटी कनैक्ट प्रोग्राम की शुरूआत हुई है। कार्यक्रम प्रभारी श्री सिद्धार्थ राव सहायक आचार्य राजनीति शास्त्रा ने बताया कि राजकीय महाविद्यालयोें में अध्यनरत विधार्थी जीवन के एक महत्वपूर्ण मुकाम पर खड़े होते हैं। यहां यदि उन्हें सही मार्गदर्शन मिले तो यह न केवल छात्र के लिए बल्कि समाज के लिए भी बहुत बड़ा योगदान होता है। ऐसे में कॉलेज व समुदाय दोनों की महत्वपूर्ण भागीदारी होती है। अतः अभिभावकों की राजकीय महाविद्यालयों की गुणात्मक अभिवृद्धि में भूमिका को सशक्त बनाने एवं विधार्थियों के भविष्य के बारे में अभिभावकों की चिन्ता को ध्यान में रखते हुए कॉलेज शिक्षा विभाग महाविद्यालयों में कॉलेज कम्युनिटी कनैक्ट प्रोग्राम की पहल की गई है। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत 14 नवम्बर 2019 को द्वितीय संवाद संगम कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें कॉलेज के नियमित विद्यार्थियों के अभिभवक एवं शिक्षकों के मध्य विद्यार्थियों के बहुमुखी विकास सेे संबंधित चर्चा की जाएगी। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ0 नरेन्द्र सिंह भाम्भू ने बताया कि महाविद्यालय केे द्वारा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की निरन्तरता में, प्रत्येक माह की निर्धारित दिनांक को संवाद संगम कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे तथा इस कड़ी में आयोजित होने वाले द्वितीय ‘‘संवाद संगम कार्यक्रम‘‘ 14 नवम्बर 2019 गुरूवार हेतु विद्यार्थियों के माध्यम से अभिभावकों के लिए आमंत्रण पत्र भिजवाए गए हैं। इस कार्यक्रम में सभी अभिभावकों की उपस्थिति अपेक्षित है।

Top News