taaja khabar..CJI को वकीलों का पत्र, मोदी बोले-धमकाना कांग्रेस की संस्कृति:600 वकीलों ने चीफ जस्टिस से कहा- न्यायपालिका खतरे में है, दबाव से बचाना होगा ..अरविंद केजरीवाल की बढ़ी ED रिमांड, कोर्ट में सीएम ने खुद दी दलीलें..लोकसभा चुनाव लड़ेंगे फिल्म स्टार गोविंदा? एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल..केजरीवाल को CM पद से हटाने वाली याचिका खारिज, जानें दिल्ली HC ने क्या कहा..प्रकाश आंबेडकर ने संजय राउत पर बोला हमला, बोले- 'आपने पीठ में छुरा घोंपने का काम किया'..रक्षामंत्री बोले- सरकार अग्निवीर योजना में बदलाव को तैयार:सेना को युवाओं की जरूरत; कांग्रेस ने इसे चुनावी मुद्दा बनाया, कहा- ये यूथ से धोखा..

नगर परिषद चुनाव को लेकर मतदान सामग्री बैग तैयार, रबर बैंड से लेकर सूतली तक 71 विभिन्न वस्तुएं की गई हैं शामिल

हनुमानगढ़, 13 नवंबर। नगर परिषद चुनाव को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। मतदान दलों को दिए जाने वाले मतदान सामग्री बैग कृषि विभाग के आत्मा कार्यालय में तैयार हो चुके हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अशोक असीजा और सीईओ जिला परिषद श्री परशुराम धानका ने बुधवार को आत्मा कार्यालय में तैयार किए गए बैग सामग्री का निरीक्षण किया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान सामग्री बैग्स का निरीक्षण किया गया जिसमें सभी 71 वस्तुएं पाईं गई। रैंडमली कई बैग्स चौक किए गए। सभी बैग्स में 71 विभिन्न चुनाव सामग्री पाई गई। सीईओ जिला परिषद श्री परशुराम धानका ने बैग में डाली गई सामग्री का लिस्ट से मिलान किया। इस अवसर पर मतदान बैग की प्रभारी अधिकारी श्रीमती आकाशदीप सिद्धू, पीआरओ श्री सुरेश बिश्नोई समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे। एक मतदान सामग्री बैग में ये हैं 71 विभिन्न वस्तुएं- मतदान बैग्स को तैयार करने को लेकर लगाई गई प्रभारी अधिकारी श्रीमती आकाशदीप सिद्धू ने बताया कि मतदान दल को जो बैग दिया जाएगा उसमें 71 विभिन्न सामग्री डाली गई है। जिसमें स्टांप पेड, स्टांप इंक, ब्रास सील, ऐरोक्रोस सील, वोटिंग कंपार्टमेंट, किले छोटी, किल बड़ी,क्लोथ पीस, क्राफ्ट पेपर, सफेद कागज, कार्बन, ऑलपीन, चपड़ी, मोमबत्ती, टीवन धागा, सूतली, तार, गोंद बोतल,ड्राइंग पिन, वोटिंग कंपार्टमेंट स्टेंड, आयरन पुसर, चोक, अस्वीकृत मोहर, सेलो टेप,मूंज रस्सी, रबर बैंड, ईवीएम मैन्युअल, एड्रैस टैग सीयू एवं बीयू, डमी बैलेट यूनिट, मतदाता रजिस्टर, मतदाता पर्ची, पीठासीन अधिकारी बैज, पोलिंग ऑफिसर बैज, पोलिंग एजेंट, ईवीएम उपयोग संबंधी पोस्टर, कार्ड बोर्ड पीस ईवीएम, प्ला कार्ड नोटिस पोलिंग स्टेशन एवं अभ्यर्थी, प्ला कॉर्ड अंदर बाहर 13 प्रकार के लिफाफे शामिल हैं। श्रीमती सिद्धू ने बताया कि नगर परिषद चुनाव को लेकर 60 वार्डों के लिए कुल 115 मतदान बूथ बनाए गए हैं। सभी मतदान बूथ के लिए एक-एक बैग के अलावा 18 जोनल मजिस्ट्रेट को ये बैग दिए जाएंगे। साथ ही 10 बैग रिटर्निंग अधिकारी के पास रहेंगे। इस प्रकार कुल 143 मतदान सामग्री बैग्स तैयार किए गए हैं। इस बैग्स को तैयार करने के लिए सहायक प्रभारी अधिकारी श्री धीरज कुमार, श्री रामकुमार स्वामी, श्री सोहनलाल, श्री महेन्द्र कुमार को लगाया गया।

Top News