ईवीएम शिफ्टिंग का कार्य पूर्ण, अब मंगलवार को होगा ईवीएम की तैयारियों का कार्य

पोलिटेक्निक कॉलेज परिसर में होगा ईवीएम की कमीश्निंग (तैयारियों) का कार्य हनुमानगढ़, 11 नवंबर। नगर परिषद चुनाव को लेकर ईवीएम की तैयारियों का कार्य मंगलवार सुबह से शुरू होगा। रिटर्निंग अधिकारी श्री कपिल यादव ने बताया कि सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित ईवीएम स्ट्रांग रूम से ईवीएम की शिफ्टिंग पोलिटेक्निक कॉलेज में की गई। अब इनकी कमीश्निंग का कार्य मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे से शुरू होकर देर शाम तक चलेगा। उन्होने बताया कि ईवीएम की कमीश्निंग ( तैयारी) के बाद उन्हें पोलिटेक्निक कॉलेज में स्ट्रांग रूम में रखवाया जाएगा। फिर उन्हें 15 नवंबर को मतदान दलों की रवानगी से पहले उन्हें सुपुर्द किया जाएगा। पोलिटेक्निक कॉलेज परिसर में ईवीएम की सुरक्षा को लेकर राउंड द क्लोक पुलिस जाप्ता लगाया गया है। साथ ही सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। जिला निर्वाचन शाखा प्रभारी श्री हंसराज ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जाकिर हुसैन ने आदेश जारी कर पोलिटेक्निक कॉलेज के पास डीएवी स्कूल का अधिग्रहण कर लिया। डीएवी स्कूल में ही 15 नवंबर को मतदान दलों की रवानगी से पहले प्रशिक्षण का कार्य होगा। इसके अलावा पैड कैंटीन, बसों की पार्किंग इत्यादि का कार्य भी डीएवी स्कूल प्रांगण में होगा। वहीं मतदान सामग्री का वितरण पोलिटेक्निक कॉलेज में होगा।

Top News