पुराने झगड़े भूलकर अब हम भव्य राममंदिर बनाएंगेः संघ प्रमुख मोहन भागवत

नई दिल्ली, 09 नवंबर 2019,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने अयोध्या मामले पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि अब हम पुराने लड़ाई-झगड़े को भूलकर भव्य राममंदिर बनाएंगे. संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से देश की जनभावना और आस्था को न्याय देने वाले फैसले का संघ स्वागत करता है. इस लंबी प्रक्रिया में राम जन्मभूमि से संबंधित सभी पक्षों को धैर्य से सुना गया है. संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि इस लंबी प्रक्रिया में रामजन्मभूमि के मुद्दे सभी पहलुओं पर मंथन हुआ है. सभी न्यायमूर्तियों और सभी पक्षों के वकीलों का हम अभिनंदन करते हैं. इस आंदोलन के बलिदानियों को प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हैं. सरकार और आम लोगों की ओर से किए गए प्रयासों का अभिनंदन करते हैं. इस फैसले को जय और पराजय की दृष्टि से नहीं देखना चाहिए. कानूनी सीमाओं में करें आनंद की अनुभूति मोहन भागवत ने कहा कि अब हम सभी को शांति बनाए रखनी है. सयंम से न्याय का इंतजार करने वाली भारतीय जनता भी धन्यवाद की पात्र है. सभी भारतीय इस मामले पर अपने आनंद की अनुभूति कानूनी सीमाओं में रहकर करें. अब हमें इस बात का इंतजार है कि मंदिर निर्माण को लेकर सरकार जल्द से जल्द क्या कार्यवाही करेगी? देर आए, दुरुस्त आए, चलिए खत्म करें सब झगड़े संघ प्रमुख ने कहा कि अब सभी लोग मिलजुल कर राम मंदिर का निर्माण करेंगे. मुस्लिम पक्ष को सुप्रीम कोर्ट का निर्णय भी मान्य है. हमको ये झगड़ा विवाद खत्म करना है. पहले के पुराने झगड़ों को खत्म कर देना चाहिए. पहले भी सहमति बनाने की कोशिश की गई थी हिंदू और मुस्लिम पक्षों के बीच लेकिन नहीं चली. पर अब सब ठीक हो गया. देर आए दुरुस्त आए. भारत का नागरिक भारतीय होता है हिंदू-मुस्लिम नहीं सरकार को देनी है मस्जिद की जमीन. इसलिए हमें कोई दिक्कत नहीं है. समाज जलता है एकदूसरे पर, ये खत्म होना चाहिए. हमें मतलब नहीं है सरकार इस पर क्या करती है. हमें तो राम मंदिर बनाना है. भारत के नागरिक भारत के नागरिक है. संघ किसी आंदोलन के साथ नहीं है. संघ मनुष्य निर्माण करता है.

Top News