J-K: सत्यपाल मलिक बोले- अलगाववादियों और राजनेताओं से नहीं होगी बातचीत

लेह, 02 सितंबर 2019, जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि हम अलगाववादियों और राजनेताओं के साथ बातचीत नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि अब बातचीत सिर्फ सिविल सोसायटी, शिक्षकों और समाज के अन्य वर्गों से की जाएगी. राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने रविवार को चार दिवसीय लद्दाख महोत्सव का उद्घाटन किया. इस दौरान सत्यपाल मलिक ने कहा कि लद्दाख को केंद्र शासित क्षेत्र बनाकर मोदी सरकार ने कई दशकों की मांग को पूरा कर दिया. अब क्षेत्र का तेजी से विकास होगा. राज्यपाल ने रविवार को लेह पोलोग्राउंड में 4 दिवसीय लद्दाख महोत्सव, 2019 का उद्घाटन करते हुए यह बात कही. इस दौरान राज्यपाल ने लोगों को लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा दिए जाने पर बधाई दी और कहा कि इसके विशिष्ट परिदृश्य और ऐसे लोग जो अपनी परंपराओं और संस्कृति से गहराई से जुड़े हुए हैं, उन्होंने हमेशा उन्हें लद्दाख की ओर आकर्षित किया है. उन्होंने कहा कि उनमें से अधिकांश जो बौद्ध धर्म के सिद्धांतों का पालन करते हैं, वे महात्मा बुद्ध के दर्शन में भी विश्वास करते हैं जो परम शांति का उपदेश देते हैं. राज्यपाल ने कहा कि लद्दाख की प्राचीन सुंदरता, परंपराओं, संस्कृति, भाषा और विरासत की रक्षा की जाएगी और लोग केंद्र शासित प्रदेश की स्थिति से काफी लाभान्वित होंगे जो यहां रोजगार और विकास के नए द्वार खोलेगा.

Top News