taaja khabar..लुधियाना से आप के कैंडिडेट सुशील कुमार रिंकू बीजेपी में शामिल, एक विधायक भी बने भाजपाई..चुनाव आयोग ने सुप्रिया श्रीनेत और दिलीप घोष को जारी किया नोटिस, महिलाओं पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी..राजस्थान के लिए भाजपा के स्टार प्रचारक की लिस्ट जारी:पीएम मोदी समेत 10 केंद्रीय मंत्री उतरेंगे चुनावी मैदान में; इनमें 5 सीएम, राजे, राठौड़ और पूनिया भी शामिल..दिल्ली हाई कोर्ट से सीएम केजरीवाल को राहत नहीं, अगली सुनवाई 3 अप्रैल को होगी

केरल के गवर्नर बने आरिफ मोहम्मद खान, पढ़ें वंदे मातरम का उर्दू में उनका अनुवाद

नई दिल्ली तीन तलाक के खिलाफ मुखर रहे आरिफ मोहम्मद खान को कर्नाटक का राज्यपाल बनाया गया है। आरिफ मोहम्मद खान को प्रगतिशील मुस्लिम चेहरे के तौर पर जाना जाता है। 1986 में शाहबानो केस में सुप्रीम कोर्ट को संसद द्वारा कानून बनाकर पलटे जाने के विरोध में उन्होंने केंद्रीय मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था। जिस वंदे मातरम को लेकर मुस्लिम समुदाय आपत्ति जताते हैं, उसका भी उन्होंने उर्दू में अनुवाद किया था। पेश है वंदे मातरम का उर्दू अनुवाद.. तस्लीमात, मां तस्लीमात तू भरी है मीठे पानी से फल फूलों की शादाबी से दक्खिन की ठंडी हवाओं से फसलों की सुहानी फिजाओं से तस्लीमात, मां तस्लीमात तेरी रातें रोशन चांद से तेरी रौनक सब्ज-ए-फाम से तेरी प्यार भरी मुस्कान है तेरी मीठी बहुत जुबान है तेरी बांहों में मेरी राहत है तेरे कदमों में मेरी जन्नत है तस्लीमात, मां तस्लीमात कुछ शब्द और उनके अर्थ तस्लीमात-सलाम शादाबी-हरियाली दक्खिन-दक्षिण सब्जे फाम-हरियाली जुबान-भाषा कौन हैं आरिफ मोहम्मद खान? उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में जन्मे आरिफ मोहम्मद खान पूर्व कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं। उन्होंने ऊर्जा मंत्रालय से लेकर नागरिक विमानन तक कई मंत्रालय का प्रभार संभाला। उन्होंने जामिया मिल्लिया, दिल्ली, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी और शिया कॉलेज, लखनऊ यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई पूरी की। मुस्लिम समाज में सुधार के पैरोकार मोहम्मद आरिफ खान ने हमेशा मुस्लिम समाज के अंदर सुधार की वकालत की। वह तीन तलाक जैसी प्रथा को खत्म करने को लेकर काफी मुख रहे हैं। जब 1986 में तत्कालीन राजीव गांधी सरकार ने शाह बानो केस में कानून बनाकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला पलटा तो उन्होंने कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था। हाल ही में पीएम मोदी ने तीन तलाक के मामले पर उनके एक बयान का हवाला भी दिया था।

Top News