हनुमानगढ़ जिले में 6 बजे तक हुआ 71.97 प्रतिशत मतदान

हनुमानगढ़ जिले में 6 बजे तक हुआ 71.97 प्रतिशत मतदान जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने लाइन में लग कर किया मतदान हनुमानगढ़, 6 मई। लोकसभा चुनाव 2019 में हनुमानगढ़ जिले ने पिछले लोकसभा चुनाव के मतदान प्रतिशत को 6 बजे तक ही क्रॉस कर लिया है। छह बजे तक जिले में 71.97 प्रतिशत मतदान हो चुका है। जिसमें से पीलीबंगा विधानसभा में सर्वाधिक 75.56 फीसदी, हनुमानगढ़ में 74.46 फीसदी, संगरिया में 73.56 फीसदी, भादरा में 69.44 और नोहर में 68.98 फीसदी मतदान हुआ है। हनुमानगढ जिले में मतदान को लेकर सुबह से ही जोरदार उत्साह नजर आया। गौरतलब है कि जिले की हनुमानगढ़, पीलीबंगा और संगरिया विधानसभा सीट गंगानगर लोकसभा सीट और नोहर व भादरा विधानसभा सीट चूरू लोकसभा सीट के अंतर्गत आती है। जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने लाइन में लग कर किया मतदान - लोकसभा चुनाव 2019 में गंगानगर लोकसभा सीट के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जाकिर हुसैन और जिला पुलिस अधीक्षक श्री कालूराम रावत ने सोमवार को लाइन में लगकर मतदान किया। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री हुसैन ने जंक्शन में सरस्वती गर्ल्स कॉलेज में करीब साढ़े नौ बजे मतदान किया। मतदान के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने कॉलेज के भाग संख्या 70 के मतदान बूथ पर मतदान करने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि जिले में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान चल रहा है । किसी तरह की कोई गड़बड़ी जिले में नहीं हुई। प्रशासन की ओर से मतदान को लेकर पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। महिला प्रबंधित बूथ और मॉडल बूथ को बारात के मंडप की तरह जिले भर में सजाया गया है। लोकतंत्रा के इस उत्सव में लोग उत्साहपूर्वक हिस्सा ले रहे हैं। जिला पुलिस अधीक्षक श्री कालूराम रावत ने कैनाल कॉलोनी स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के मतदान केन्द्र भाग संख्या 87 में लाइन में लगकर मतदान किया। जिला पुलिस अधीक्षक ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि जिले भर में मतदान के दौरान सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे लिहाजा किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। लोगों ने शांतिपूर्वक तरीके से मतदान किया। जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने किया महिला प्रबंधित और अन्य बूथ का निरीक्षण- जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जाकिर हुसैन और पुलिस अधीक्षक श्री कालूराम रावत ने सोमवार को मतदान के अवसर पर जिला मुख्यालय पर कई बूथों का निरीक्षण किया। दोनों अधिकारी जंक्शन स्थित एनपीएस ्स्कूल पहुंचे और वहां व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके बाद दोनों अधिकारी कैनाल कालोनी के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पहुंचे जहं एसपी ने मतदान किया। तत्पश्चात दोनों अधिकारी टाउन के महिला प्रबंधित स्कूल राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पहुंचे जहां बायां भाग में बनाए महिला प्रबंधित बूथ का दोनों अधिकारियों ने निरीक्षण किया। दोनों अधिकारियों ने तीनों बूथों पर की गई व्यवस्थाओं पर संतुष्टि जताते हुए बूथ पर तैनात एनसीसी, स्काउट इत्यादि के तैनात किए गए वॉलेंटियर्स का भी मनोबल बढ़ाया। साथ ही देखा कि सभी जगह बुजुर्गों और दिव्यांगों को बूथ के अंदर तक ले जाने के लिए ट्राई साइकिल को काम में लिया जा रहा था। वहीं सभी बूथ पर छाया, पानी इत्यादि की पर्याप्त व्यवस्था थी। मॉकपोल में ये मशीनें हुई खराब- लोकसभा चुनाव को लेकर जिले में सुबह 7 बजे मतदान शुरू होने से पहले 6 से 7 बजे तक मॉकपोल हुआ। एनआईसी के डीआईओ श्री शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि मॉकपोल के दौरान जिले भर में कुल 6 कंट्रोल यूनिट,4 बैलेट यूनिट और 18 वीवीपैट खराब हुई। जिसे तत्काल प्रभाव से बदल दिया गया। हनुमानगढ़ विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 4 बैलेट यूनिट और 3 कंट्रोल यूनिट खराब हुई। वहीं भादरा विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 8 वीवीपैट खराब हुई। जिन्हें तुरंत बदल दिया गया।

Top News