taaja khabar..लुधियाना से आप के कैंडिडेट सुशील कुमार रिंकू बीजेपी में शामिल, एक विधायक भी बने भाजपाई..चुनाव आयोग ने सुप्रिया श्रीनेत और दिलीप घोष को जारी किया नोटिस, महिलाओं पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी..राजस्थान के लिए भाजपा के स्टार प्रचारक की लिस्ट जारी:पीएम मोदी समेत 10 केंद्रीय मंत्री उतरेंगे चुनावी मैदान में; इनमें 5 सीएम, राजे, राठौड़ और पूनिया भी शामिल..दिल्ली हाई कोर्ट से सीएम केजरीवाल को राहत नहीं, अगली सुनवाई 3 अप्रैल को होगी

जिला कलक्टर द्वारा ली गई सभी विभागों की समीक्षा बैठक

सार्वजनिक निर्माण विभाग को 15 सितम्बर से टूटी हुई सडकों को करना होगा ठीक- जिला कलक्टर हनुमानगढ़, 20 अगस्त। जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सभी विभागों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में जिला कलक्टर ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन विभागों की जिला कलक्टर द्वारा बैठकों की अध्यक्षता करनी होती है उन बैठकों को करवाने के लिए तिथि निर्धारण हेतु पत्रावली जिला कलक्टर कार्यालय को अविलंब प्रसतुत कर दें ताकि विभागों के नोर्मस के अनुसार बैठकों का आयोजन किया जा सके। अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग हनुमानगढ़ को निर्देश दिए कि हर सूरत में 15 सितम्बर से टूटी हुई सड़कों के निर्माण एवं मरम्मत के कार्य को आवश्यक रूप से प्रारम्भ करें ताकि सड़़कों की स्थिति को सही किया जा सके। शहरी क्षेत्र में नई सड़क निर्माण के समय नगरपरिषद आयुक्त से नालों की उंचाई के बारे में विचार-विर्मश आवश्यक रूप से कर लिया जावे ताकि सड़क और नालियों का लेवल सही स्थिती में रह सके जिससे पानी निकासी की कोई समस्या उत्पन्न न हो। गत वर्ष हनुमानगढ़ जिला शिक्षा के क्षेत्र की गतिविधियों में राजस्थान में प्रथम स्थान पर रहा था। इस वर्ष द्वितीय स्थान पर राजस्थान मंे चल रहा है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि गत वर्ष की भांति जिले को प्रथम स्थान पर लाने के लिए सभी समुचित व्यवस्थाएं गतिविधियों को सुव्यवस्थित ढंग से सम्पादित कराने का प्रयास करें। सम्पर्क पोर्टल पर आने वाली शिकायतोंध्परिवेदनाओं की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि कई विभागों में काफी लम्बे समय से सम्पर्क पोर्टल पर शिकायतें लम्बित चल रही है जिला कलक्ट द्वाराा इसे गंभिरता से लिया गया तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे 3 दिवस के भीतर सम्पर्क पोर्टल पर पंेडिंग शिकायतों का आवश्यक रूप से निस्तारण करें। पंचायत स्तर के कार्यालयों का समय -समय पर अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया जाता है निरीक्षण के दौरान यह पाया गया है कि पंचायत स्तर पर नियुक्त कर्मचारी मौके पर उपस्थित नहीं मिलतें हैं। संबंधित विभाग अपने स्तर से कार्मिकों को पंचायत मुख्यालय पर उपस्थित रहने हेतु पाबंद करें ताकि भविष्य में निरीक्षण के दौरान पंचायत मुख्यालय पर नियुक्त कर्मचारी उपस्थित नहीं पाया गया तो अनुशासनात्मक रूप से कार्यवाही की जाएगी। नगरपरिषद आयुक्त को निर्देश दिए गए कि शहरी क्षेत्र की सड़कों एवं नालों की सफाई नियमित रूप से करवाएं ताकि बिमारियों को फैलने से रोका जा सके। जिला आबकारी अधिकारी को निर्देश दिए गए कि राज्य सरकार द्वारा निर्धारित किए गए समय के अनुसार ही शराब के ठेके संचालित होने चाहिए। रात्रि 8 बजे के बाद किसी भी सूरत में शराब ठेका खुला नहीं हो साथ ही ग्राहकों से निर्धारित दर से ज्यादा मूल्य नहीं वसूला जाए। समय-समय पर जो शराब ठेकेदार नियमों की पालना नहीं कर रहें है उनके खिलाफ आबकारी विभाग सख्त कार्यवाही करे। बैठक में जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन, सीईओ श्री परशुराम धानका, डीएसओ श्री अरविंद जाखड़, एसडीएम श्री कपिल यादव, नगर परिषद कमीश्नर श्री शैलेन्द्र गोदारा, पीएमओ डॉ एम पी शर्मा, सीएमएचओ डॉ अरूण चमडिया, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ मुखराम कड़वासरा, जीएम डीआईसी श्री आकाशदीप सिद्धू, एसई पीडब्ल्यूडी श्री गुरनाम सिंह, एसई पीएचईडी श्री रमेश गर्ग, महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक श्री प्रवेश सोलंकी, समाज कल्याण के उपनिदेशक श्री विक्रम सिंह शेखावत एवं विकास शाखा प्रभारी श्री बृजमोहन सोखल, समेत अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Top News