वाहन रैली का आयोजन

हनुमानगढ़ 19 अगस्त। महात्मा गांधी संकल्प यात्रा के तहत ग्राम पंचायत शेरेकां सरपंच पति नवनीत पूनिया के नेतृत्व में सोमवार को वाहन रैली का आयोजन किया गया। रैली में लगभग 100 गाड़ियों थी। रैली गांव शेरेकां से शुरू होकर टाऊन व जंक्शन के मुख्य बाजार से होते हुए कलैक्ट्रेट पंहुची जंहा पर नवनीत पूनिया ने रैली में उपस्थित युवाओं को महात्मा गांधी के विचारों पर चलने व नशे से दूर रहने का संकल्प दिलवाया। नवनीत पूनिया ने कहा कि युवा देश का भविष्य है जो कि दिन ब दिन नशें की दलदल में धंसता जा रहा है जो देश के लिए खतरनाक साबित हो सकता है इसलिए युवाओं को नशे से दूर रहकर समाज की मुख्यधारा से जुड़ना चाहिए। सभा के पश्चात गांव शेरेकां की विभिन्न समस्याओं को लेकर ग्रामीणों के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलक्टर को नवनीत पूनिया के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर रतन राजपुरोहित, छात्रसंघ अध्यक्ष राजू खान, नासिर खान, अल्ला बक्श, अजीत गोदारा, रजत कोचर, सचिन धारणीया, श्याम शेखावत, श्याम शर्मा, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राजेश पूरी, सिराजुद्दीन चायल, नदीम अली, भूपेंद्र नेहरा आदि मौजूद थे।

Top News